Air India फ्लाइट की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग…218 यात्री सवार
Air India नई दिल्ली. दिल्ली के इंदिरागांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की खबर है. इस विमान में 218 यात्री सवार थे. तकनीकी खराबी के चलते हुई ये इमरजेंसी लैंडिंग सुरक्षित तरीके के हो गई. इस विमान ने दिल्ली स्थित IGI एयरपोर्ट से पेरिस जाने के लिए उड़ान भरी थी. CISF के सूत्रों के मुताबिक सभी यात्री और विमान सुरक्षित हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट ‘डायल’ दिल्ली के अस्पताल ओर से फायर विभाग को अलर्ट किया गया था, जिसके बाद इमरजेंसी लैंडिंग के लिए एयरपोर्ट पर पूरे इंतजाम किए गए.
Read more: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मिलेट्स से बने व्यंजनों को बढ़ावा देने विधायकों को कराया लंच
जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी विमान में फ्लैप एक अहम हिस्सा होता है. इसके जरिए लैंडिंग एयरस्पीड को कंट्रोल किया जाता है. अगर इनमें तकनीकी खराबी आए तो लैंडिंग एयरस्पीड ज्यादा हो जाती है. अब एयर इंडिया के विमान में फ्लैप की वजह से क्या दिक्कत आई, ये अभी तक स्पष्ट नहीं है.
Air India: अब ये कोई पहली बार नहीं है कि जब किसी विमान की यूं इस तरह से इमरजेंसी लैंडिंग हुई हो. सिर्फ जगह दूसरी होती है, एयरलाइन अलग हो सकती है, लेकिन इस प्रकार की इमरेंसी लैंडिंग कई बार देखने को मिल चुकी है. कुछ दिन पहले ही हैदराबाद से दुबई जा रहे एयर इंडिया (Air India) के A320 विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी. तब उस विमान की मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी. फ्लाइट नंबर AI-951 के हाइड्रोलिक सिस्टम में गड़बड़ी के चलते विमान को आनन-फानन में डायवर्ट किया गया था. इस दौरान विमान में 143 यात्री सवार थे.