देश

Air Fare Price:हवाई यात्रियों के ल‍िए बड़ी खुशखबरी, कम होगा फ्लाइट का क‍िराया

Air Fare Price  नई दिल्ली : अगर आप अक्‍सर हवाई यात्रा करते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. आने वाले द‍िनों में हवाई ट‍िकट की कीमत में बड़ी कमी आने की संभावना है. प‍िछले द‍िनों सरकार की तरफ से लंबे समय बाद इंटरनेशनल फ्लाइट्स को 27 मार्च से शुरू करने का न‍िर्णय ल‍िया गया है. इंडस्‍ट्री के जानकारों का कहना है क‍ि 27 मार्च से रेगुलर इंटरनेशनल ट्रैवल फिर से शुरू होने पर फ्लाइट्स की संख्‍या में इजाफा हो सकता है.

जल्‍द शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स

जानकारों को उम्‍मीद है फ्लाइट्स की संख्‍या बढ़ने का असर यात्री क‍िराये पर द‍िखाई देगा. इसके कारण क‍िराये में 40 से 50 प्रत‍िशत तक की कमी आने की संभावना है। दरअसल, दो साल पहले कोरोना के मामले बढ़ने पर सुरक्षा के ल‍िहाज से इंटरनेशनल फ्लाइट्स का आवागमन बंद कर द‍िया गया था.

यह भी पढ़ें : Indian Railways :रेल यात्रियों के लिए गुड न्‍यूज, अब इस तारीख से सफर में फ‍िर म‍िलेगी ये सुविधा

एयरलाइंस उड़ान बढ़ाने पर कर रहीं व‍िचार

मीड‍िया रिपोर्ट्स के अनुसार लुफ्थांसा और ग्रुप कैरियर स्विस ने आने वाले समय में उड़ानों को दोगुना तक करने की योजना बनाई है. वहीं सिंगापुर एयरलाइंस 17% उड़ानें बढ़ाने पर व‍िचार कर रही है. डोमेस्‍ट‍िक कैरियर इंडिगो (Indigo) के आने वाले महीनों में 100 वैश्विक उड़ानें शुरू करने की योजना है.

100 प्रत‍िशत तक बढ़ गया क‍िराया

Air Fare Price: इस सबका असर व‍िमानों के क‍िराये पर पड़ना तय है. दरअसल, देश में नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध के दौरान एयरलाइंस को कुछ देशों के साथ एयर बबल स‍िस्‍टम के तहत ल‍िम‍िटेड विदेशी उड़ानें संचालित करने की मंजूरी दी गई थी. इससे इंड‍िया-यूएस समेत कुछ अहम हवाई रूट पर महामारी से पहले की तुलना में क‍िराया 100 प्रत‍िशत तक बढ़ गया था.

यह भी पढ़ें : उड़नदस्ता प्रभारी रंजीत गुप्ता की लगातार कार्यवाही जारीःआज पुसौर थाना क्षेत्र के दो आरोपियों के कब्जे से 30 लीटर महुआ शराब जप्त कर जेल दाखिल की कार्यवाही

मांग ज्‍यादा, आपूर्त‍ि कम होने से बढ़ा रेट

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की फ्रीक्‍वेंसी कम होने से मांग ज्‍यादा और आपूर्त‍ि कम का संकट बना. ज‍िसका असर फ्लाइट के क‍िरोय पर पड़ा और यह बढ़कर दोगुने तक हो गया. अब 27 मार्च से उड़ानें सामान्‍य होने से किराये में कमी आना तय है.

Related Articles

Back to top button