Ahmedabad Plane Crash: Air India हादसे के बाद DGCA ने जारी किया दिशा-निर्देश, बोइंग 787 सभी विमानों की होगी सुरक्षा जांच…

Ahmedabad Plane Crash गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को भीषण विमान हादसा हुआ है। Air India का Boeing 787-8 Dreamliner विमान क्रैश हो गया, जिसमें 242 यात्री सवार थे। इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है। वहीं इसी विमान में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी सवार थे। इस हादसे से पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है। इस बीच DGCA (Directorate General of Civil Aviation) ने बोइंग 787-8/9 विमानों पर सेफ्टी जांच बढ़ाने का निर्देश जारी कर दिया है। बता दें कि नया निर्देश 15 डीजीसीएजून 2025 की रात 12 से लागू हो जाएगा।
DGCA ने बोइंग 787-8/9 विमानों की सेफ्टी जांच पर दिया ये निर्देश:
1- हर विमान की उड़ान से पहले होगी ये जांच
फ्यूल पैरामीटर मॉनिटरिंग और संबंधित सिस्टम की जांच होगी।
केबिन एयर कंप्रेसर और उससे जुड़े सिस्टम की जांच की जाएगी।
इलेक्ट्रॉनिक इंजन कंट्रोल सिस्टम टेस्ट किया जाएगा।
इंजन फ्यूल ड्रिवन एक्ट्यूएटर का ऑपरेशनल टेस्ट और ऑयल सिस्टम की जांच होगी।
हाइड्रोलिक सिस्टम की सर्विसेबिलिटी जांच होगी।
टेक-ऑफ पैरामीटर्स की समीक्षा की जाएगी