Agniveer Result 2025: इंडियन आर्मी अग्निवीर रिजल्ट हुआ OUT… यहां करें चेक..

Agniveer Result 2025: इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लाखों उम्मीदवार लिखित परीक्षा के नतीजे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लिखित परीक्षा 10 जुलाई को संपन्न हुई थी और इसमें पूरे भारत में लाखों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। पिछले वर्ष की तरह, इस बार भी भर्ती के रिजल्ट करीब एक माह बाद जारी होने की संभावना है। जैसे ही रिजल्ट आएंगे, परीक्षार्थी इसे इंडियन आर्मी के आधिकारिक पोर्टल joinindianarmy.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
New Income Tax Bill 2025: 285 बदलावों के साथ कल संसद में पेश होगी न्यू Income Tax बिल…
इन पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए विभिन्न पदों जिनमें जनरल ड्यूटी (GD), टेक्निकल, क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेडसमैन, सैनिक फार्मा, सैनिक टेक्निकल नर्सिंग सहायक, वुमेन पुलिस, हवलदार एजुकेशन, हवलदार सर्वेयर ऑटोमैटेड कार्टोग्राफर, जेसीओ कैटरिंग और जेसीओ रिलिजियस टीचर पदों पर भर्ती की जाएगी। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
ऐसे चेक करें रिजल्ट?
इंडियन आर्मी की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर ‘अग्निवीर’ सेक्शन चुनें।
संबंधित ARO जोन की रिजल्ट पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें।
PDF खुलने पर अपना रोल नंबर सर्च करें।
फिजिकल टेस्ट की तैयारी
लिखित परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को 1600 मीटर दौड़ और पुल-अप्स के आधार पर अलग-अलग ग्रुप वार अंकों से परीक्षण किया जाएगा। दौड़ के समय के साथ अवस्थिति के मुताबिक अंक मिलेंगे क्वालीफाइंग रेंज से अतिरिक्त समय सीमा तक और पात्र उम्मीदवारों को ग्रुप अनुसार लॉगिन किया जाएगा।
चार ग्रुप में दौड
ग्रुप‑1
अग्निवीर भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट में ग्रुप-1 में 1.6 किमी की दौड़ साढ़े 5 मिनट में दौड़ना होगा। इसके लिए 60 अंक तय किए गए हैं। 10 पुल अप्स भी लगाने होंगे और इसके लिए 40 अंक है।
ग्रुप‑2
ग्रुप-2 में 1.6 किमी 5 मिनट 45 सेकेंड में पूरा करना है। इसके लिए 48 अंक है। 9 पुल अप्स के लिए 33 अंक होंगे।
ग्रुप‑3
ग्रुप-3 में 6 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी। इसके लिए 36 अंक तय किये गए हैं। इसमें 8 पुल अप्स के लिए 27 अंक होंगे।
ग्रुप‑4
ग्रुप-4 में 6 मिनट 15 सेकेंड में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। इसके लिए 24 अंक होंगे। 7 पुल अप लगाने होंगे इसके लिए 21 अंक होंगे। 6 पुल अप्स लगाने वालों को 16 अंक मिलेंगे।
अन्य फिजिकल टेस्ट
9 फीट लंबी कूद पूरी करनी होगी (केवल क्वालीफाई करना होगा)
जिग-जैग बैलेंस टेस्ट पास करना होगा
Agniveer Result 2025कुल मिलाकर लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अब फिजिकल परीक्षा की तैयारी करनी होगी। जहां दौड़, पुल‑अप्स, छलांग और बैलेंस टेस्ट उनकी मेरिट क्रम को निर्धारित करेंगे। इस तरह आप मेहनत और तैयारी से अग्निवीर बननेकी राह में कदम बढ़ा सकते हैं।
अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2025 का रिजल्ट कब आएगा?
उत्तर: परीक्षा 10 जुलाई को हुई थी, और पिछले ट्रेंड के अनुसार रिजल्ट अगस्त की शुरुआत में आने की संभावना है।
प्रश्न 2: अग्निवीर रिजल्ट कहां जारी किया जाएगा?
उत्तर: रिजल्ट इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जारी किया जाएगा।
प्रश्न 3: रिजल्ट चेक करने के लिए क्या जरूरी है?
उत्तर: आपको अपना रोल नंबर पता होना चाहिए, जिससे आप रिजल्ट PDF में नाम खोज सकें।
रिजल्ट आने के बाद फिजिकल टेस्ट होगा?
उत्तर: हां, लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अगली स्टेज यानी फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT) के लिए बुलाया जाएगा।



