खाना खजाना

अगर आप भी मीठा खाना पसंद करते है तो बनाये घर पर बिल्कुल मार्केट जैसे गुलाब-जामुन,जाने आसान रेसिपी

अगर आप भी मीठा खाना पसंद करते है तो बनाये घर पर बिल्कुल मार्केट जैसे गुलाब-जामुन

अगर आप भी मीठा खाना पसंद करते है तो बनाये घर पर बिल्कुल मार्केट जैसे गुलाब-जामुन,जाने आसान रेसिपी घर पर बनाए बिल्कुल मार्केट जैसे गुलाब-जामुन हलवाई जैसा स्वाद अब घर पर ऐसे बनाये स्वाद से भरे गुलाब-जामुन,स्वाद ऐसा कि पेट भरेगा पर मन नहीं,आये दिन मार्केट में कई तरह की स्वादिस्ट मिठाई आ गई है लेकिन जिस प्रकार से उसका स्वाद है बने रहे अंत तक

अगर आप भी मीठा खाना पसंद करते है तो बनाये घर पर बिल्कुल मार्केट जैसे गुलाब-जामुन,जाने आसान रेसिपी

Also Read:स्वाद में कड़वा मगर काम का है करेला जाने इसे उगाने का एडवांस तरीका

आवश्यक सामग्री

250 ग्राम मावा
1/4 कप मैदा
1/4 कप सूजी
1/4 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
1/4 छोटा चम्मच इलायची पाउडर
1/4 छोटा चम्मच केसर (वैकल्पिक)
तेल तलने के लिए
1 कप चीनी
1/2 कप पानी
1/4 छोटा चम्मच इलायची पाउडर

अगर आप भी मीठा खाना पसंद करते है तो बनाये घर पर बिल्कुल मार्केट जैसे गुलाब-जामुन,जाने आसान रेसिपी

गुलाब-जामुन बनाने की विधि

एक बाउल में मावा, मैदा,सूजी,बेकिंग सोडा,इलायची पाउडर और केसर (वैकल्पिक) को अच्छी तरह मिला लें।थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर नरम आटा गूंथ लें।आटा ज्यादा सख्त या ज्यादा नरम नहीं होना चाहिए।आटे को 10-12 मिनट तक अच्छी तरह मसलें।आटे को छोटी-छोटी लोइयाँ बना लें।एक कढ़ाई में तेल गरम करें।लोइयों को गोल आकार में चपटा कर लें।गरम तेल में गुलाबजामुन डालें और सुनहरा होने तक तल लें।एक चाशनी बनाने के लिए एक पैन में चीनी और पानी डालें।चाशनी को उबाल लें और 10 मिनट तक पकाएं।इलायची पाउडर डालें और मिलाएं।तले हुए गुलाबजामुन को चाशनी में डालें।10-15 मिनट तक चाशनी में डुबोकर रखें।स्वादिष्ट गुलाबजामुन तैयार हैं।

Related Articles

Back to top button