ऑटोमोबाइल

एडवांस क़्वालिटी के साथ लांच हुआ इलेक्ट्रिक स्कूटर CRX,देखे क़्वालिटी और कलर कॉम्बो

एडवांस क़्वालिटी के साथ लांच हुआ इलेक्ट्रिक स्कूटर CRX,देखे क़्वालिटी और कलर कॉम्बो भारत में इलेक्टिक स्कूटर की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है जिसके चलते ग्राहकों को बेहद पसंद आ रही इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसका नाम है हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर CRX तो बने रहिये अंत तक बताते है डिटेल में सब कुछ-

एडवांस क़्वालिटी के साथ लांच हुआ इलेक्ट्रिक स्कूटर CRX,देखे क़्वालिटी और कलर कॉम्बो

हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर CRX बैट्ररी

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसका नाम है हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर CRX 55 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देने वाला CRX दो राइडिंग मोड्स में  आता है- ईको और पावर। CRX बैटरी लाईफ बेहतर दक्षता के साथ सुनिश्चित करता है कि चालक को हर बार चार्ज करने पर अधिकतम क्षमता मिले। डेटा लॉगिंग क्षमता के द्वारा चालक इसके परफोर्मेन्स पर निगरानी रख सकता है, इस तरह रोजमर्रा के इस्तेमाल के दौरान इसका रखरखाव करना आसान हो जाता है। CRX बेजोड़ सुरक्षा फीचर्स के साथ आता है जैसे अडवान्स्ड वाटरप्रूफ, फायरप्रूफ और ब्लास्ट-प्रूफ बैटरी। चार टेम्परेचर सेंसर्स और बेहतर बैटरी मैनेजमेन्ट सिस्टम (बीएमएस) के साथ यह स्कूटर ओवरहीटिंग से सुरक्षित रहता है और किसी भी संभावी समस्या को भांप लेता है। इसके अलावा क्लाइमाकूल टेक्नोलॉजी सुनिश्चित करती है कि लम्बी राईड के दौरान भी बैटरी काम करे। UL2271 स्टैण्डर्ड का सर्टिफिकेट स्कूटर की सुरक्षा और इसके टिकाउ होने का प्रमाण देता है।

Read Also: 2,203 रुपए की मंथली EMI देकर गर्लफ्रेंड के लिए ख़रीदे शानदार Electric Scooter,देखे

एडवांस क़्वालिटी के साथ लांच हुआ इलेक्ट्रिक स्कूटर CRX,देखे क़्वालिटी और कलर कॉम्बो

हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर CRX कीमत

दिल्ली में इस स्कूटर की एक्सा शो रूम कीमत 79,999 रुपये है। पांच शानदार रंग और स्लीक डिजाइन इसे बेहद आकर्षक बनाते हैं।  राजीव गोयल, डायरेक्टर, वरीवो मोटर ने कहा कि CRX एक स्कूटर से कहीं बढ़कर है। हम हमेशा से हर व्यक्ति को परिवहन का सुरक्षित, स्थायी और किफ़ायती साधन उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत रहे हैं। इसी सोच के साथ हमने CRX को बाजार में उतारा है। बहुमुखी चालन के लिए बनाया गया यह स्कूटर हर तरह के चालक के लिए आदर्श है।

Related Articles

Back to top button