Accident News: भीषण सड़क हादसा!खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 30 लोग हुए घायल

Accident News श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में मंगलवार को एक बड़ा और भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल होने वाले में अधिकतर नर्सिंग कॉलेज के छात्र है। इस घटना की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने कहा कि, मिनी बस सलमारी से उधमपुर जा रही थी, तभी दोपहर करीब साढ़े 12 बजे फरमा गांव के पास यह दुर्घटना हुई।
घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया अस्पताल
अधिकारियों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और 30 यात्रियों को उपचार के लिए उधमपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से तीन की हालत गंभीर है और उन्हें विशेष उपचार के लिए जम्मू ले जाया जा रहा है। उधमपुर की उपायुक्त सलोनी राय ने स्थिति का जायजा लेने के लिए अस्पताल का दौरा किया।
Accident News उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘शुरुआती जानकारी के अनुसार, ब्रेक फेल होने के बाद मिनी बस खाई में गिर गई, जिसमें करीब 30 से 35 लोग सवार थे।’’ राय ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू की जाएगी।



