ACCIDENT NEWS: मैहर में भीषण सड़क हादसा, इस लापरवाही से गई 9 लोगों की जान, 2 दर्जन से अधिक यात्री घायल
ACCIDENT NEWS: प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश से नागपुर जा रही बस मैहर के देहात थाना के पास बस पत्थर से लोड हाइवे किनारे खड़े हाइवा से जा भिड़ी और सड़क हादसे का शिकार हो गई. जिसमें बस सवार 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गई. घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया है..
ACCIDENT NEWS
तीन घण्टे के रेस्क्यू के बाद ऐसे निकाला गया बाहर
घायलों को बस का दरवाजा गैस कटर से काटकर बाहर निकाला गया. घायलों को सिविल अस्पताल मैहर और अमरपाटन में भर्ती कराया गया. पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने बताया कि इस घटना में 23 लोग घायल हुए हैं. नेशनल हाइवे 30 नादन देहात थाना अंतर्गत हाइवा वाहन किनारे खड़ा था. इस दौरान आभा ट्रेवल्स की बस अनियंत्रित होकर भिड़ गई. प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बस में सभी सवार यात्री प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश से नागपुर की ओर जा रहे थे. बस में ज्यादातर मजदूर ओर मरीज सवार थे. फिलहाल मृतकों की पहचान कर घायलों को उपचार किया जा रहा है.
Read More:Maruti Suzuki Baleno 2024:आकर्षक डिजाइन और दमदार माइलेज के साथ,देखे Maruti Suzuki बलेनो
ACCIDENT NEWS
मालिक की बड़ी लापरवाही का हुआ खुलासा
यह बस मिनु सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है. इस बस का 4 अगस्त 2021 को ओवरलोडिंग के साथ-साथ कई नियमों के उल्लंघन का 30 हजार रुपए का चालान कटा था. बस में क्षमता से ज्यादा 23 सवारी बिठाई गई थीं. इतना ही नही मिनु सिंह की बस का 21 मई 2022 को नागपुर ग्रामीण में 1 हजार रुपए का चालान काटा गया. बस में रिफ्लेक्टर्स नहीं लगाए गए थे. आज एक बर फिर लापरवाही के चलते एक दर्दनाक हादसा सामने आया है