देश
Accident In Betul: भीषण सड़क हादसा: बच्चों से भरी स्कूल बस पलट ने से 30 बच्चे हुए घायल, 8 की हालत गंभीर…

Accident In Betul: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां अनियंत्रित स्कूल बस पलटने से 30 बच्चे घायल हो गए हैं, जिनमें से 8 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा निमनवाड़ा गांव के पास साईखेड़ा थाना क्षेत्र में हुआ है।
घायल बच्चों का इलाज जारी
Accident In Betul: जानकारी के अनुसार, स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे बस में सवार बच्चे घायल हो गए। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने घायल बच्चों का इलाज शुरू कर दिया है। इस हादसे के बाद से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।