देश

Accident During Aarti In Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा, आरती के दौरान आग लगने से महिला झुलसी, अस्पताल में किया गया भर्ती…

Accident During Aarti In Bageshwar Dham: मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम आरती के दौरान बड़ा हादसा हो गया है. जहां बिहार के भागलपुर से आई महिला दीपक जला रहीं थी, तभी भीड़ के बीच आने से अचानक उनके साड़ी में आग लग गई. किसी तरह आस पास लोगो की मदद से आग बुझाई गई. इसके बाद उन्हें एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल लाया गया जंहा उनका इलाज चल रहा है, घटना सुबह 10 बजे की आरती की बताई जा रही है.

 

दरअसल, छतरपुर जिले के गढ़ा में स्थित बागेश्वर धाम में शनिवार सुबह आरती के दौरान बड़ा हादसा हो गया है. इस दौरान बिहार के भागलपुर से आई 40 वर्षीय महिला संगीता साहू की साड़ी में आरती के दौरान आग लग गई. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई. संगीता साहू बिहार के भागलपूर से अपने फैमिली के पांच सदस्यों के साथ आई थी. तभी भीड़ की दौरान उसके साड़ी में आग लग गई.

 

read more Indigo Flight Emergency Landing: “Indigo” फ्लाइट की करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, जानिए क्या रही वजह!

 

 

इलाज जारी

Accident During Aarti In Bageshwar Dhamकपड़े और पानी की मदद से लोगों ने आग पर काबू पाया. महिला की हालत गंभीर होने के चलते उसे एंबुलेंस की मदद से अस्पताल लाया गया. जहां बर्न वार्ड में भर्ती किया गया है. फिलहाल उसका इलाज जारी है.

Related Articles

Back to top button