Acident :तेज रफ़्तार से आ रही बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर दो मासूमो की मौत
Acident :तेज रफ़्तार से आ रही बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर दो मासूमो की मौत

Acident :तेज रफ़्तार से आ रही बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर दो मासूमो की मौत। बाइक को बोलेरो ने मारी टक्कर,दो युवको की मौत, बाइक और बोलेरो की जोरदार टक्कर से हुई युवको की मौत एक युवक की घटना के दौरान ही मौत हो गयी वही दूसरे को BDM हॉस्पीटल मे हुई। बताया जा रहा है की एक बुजुर्ग थे जिनकी मौके पर ही मौत हो गयी। दरसल ये घटना 13-3-2024( बुधवार )जांजगीर चांपा के बलौदा थाना क्षेत्र के रैनपुर गांव में हुई । तेजी से आरही बुलेरो ने गाड़ी को जोरदार टक्कर मरी जिसकी वजह से बाइक सवार दूर जा घिरे और उसमे एक बुजुर्ग युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी और दूसरे को तुरंत अस्पताल ले गए तभी दूसरे व्यक्ति ने भी अपना दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़े :Raigarh News: ओवरलोड वाहन के ड्राइवर और वाहन मालिक पर 34-34 हजार रुपए का जुर्माना
Acident :तेज रफ़्तार से आ रही बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर दो मासूमो की मौत
दो बाइक सवार युवको की मौत से बुलेरो से टक्कर मारने वाला डर गया है। वह तेजी से अपनी बुलेरो चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी जिसकी वजह से दो मासूमो की मौत हो गयी बताया जा रहा है पीछे बैठे बुजुर्ग इंसान की घटना स्थल पे ही मौत हो गयी और दूसरे की अस्पताल पहुंच कर। इस हादसे की वजह से सनसनी फैली हुई है।
यह भी पढ़े :कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस : कलेक्टर-एसपी के कार्याें से ही सरकार की छवि बनती है : मुख्यमंत्री श्री साय