देश
पहाड़ से टकराई यात्रियों से भरी बस, 3 की मौत, 40 घायल

Accident पाली: राजस्थान के पाली जिले में यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर चट्टान से जा टकराई. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत जबकि 40 अन्य सवारियां घायल हो गईं. हादसा देसूरी पर बने पंजाब मोड़ के पास हुआ. जानकारी के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में फंसे यात्रियों को शीशे तोड़कर बाहर निकालना पड़ा. बताया जा रहा है कि रास्ते में मोड़ पर टर्न लेने के समय बस अनियंत्रित हो गई. फिर सामने चट्टान के सामने जाकर बस टकरा गई. टक्कर होते ही वहां चीख-पुकार मच गई. रास्ते से जा रहे लोगों ने बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को अंदर से बाहर निकाला. लेकिन इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. बाकी घायलों को मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.