अन्य खबर

AC Fridge Price Hike: आम आदमी को महंगाई का झटका; BEE के नए स्टार नियम लागू, AC-फ्रिज जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान में 10% तक होगी बढ़ोतरी

AC Fridge Price Hike  BEE स्टार रेटिंग और फास्टैग से जुड़ी रही। अगले महीने से सिगरेट की कीमतें 20% तक बढ़ सकती है। इसकी वजह है सरकार की और से लगाई गई एक्साइज ड्यूटी। इसे लेकर 31 दिसंबर को एक नोटिफिकेशन जारी किया है। वहीं, 1 जनवरी से ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) के नए स्टार रेटिंग नियम लागू हो गए हैं।

 

 

इससे रूम एयर कंडीशनर की कीमतों में 10% और फ्रिज के दाम में 5% तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके अलावा, नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने नई कार के लिए KYV प्रोसेस बंद कर दी है। इससे 1 फरवरी 2026 से नई कार, जीप और वैन के लिए फास्टैग जारी करते समय अब KYV (नो योर व्हीकल) प्रोसेस की जरूरत नहीं होगी।

नए नियमों के तहत एनर्जी एफिशिएंसी के मानक सख्त कर दिए गए हैं। इसका मतलब यह है कि अब तक जिस मशीन को 5-स्टार माना जाता था, वह नई व्यवस्था में 4-स्टार कहलाएगी। इसी तरह 4-स्टार अब 3-स्टार और 3-स्टार 2-स्टार में बदल जाएगा। Blue Star के मैनेजिंग डायरेक्टर बी. त्यागराजन के मुताबिक, नया 5-स्टार AC आज की तुलना में करीब 10% ज्यादा बिजली बचाएगा, लेकिन इसकी कीमत भी लगभग उतनी ही ज्यादा होगी। यानी ग्राहक को ज्यादा एफिशिएंट प्रोडक्ट मिलेगा, मगर जेब पर बोझ भी बढ़ेगा।

 

नई स्टार लेबलिंग में अब QR-कोड अनिवार्य कर दिया गया है, जिससे ग्राहक स्कैन करके प्रोडक्ट की पूरी एनर्जी परफॉर्मेंस और अन्य जानकारियां देख सकेंगे। यही नियम अब सिर्फ AC और फ्रिज तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि टीवी, LPG गैस चूल्हे, कूलिंग टावर और चिलर्स जैसे उपकरणों पर भी लागू होंगे। मकसद यह है कि खरीदारी के वक्त ग्राहक को साफ-साफ पता चले कि कौन सा प्रोडक्ट कितनी ऊर्जा या गैस की बचत करेगा।

 

इंडस्ट्री के लिए चुनौती यहीं खत्म नहीं होती। सितंबर में रूम AC पर GST में 10% कटौती से जो राहत मिली थी, वह अब लगभग खत्म होती दिख रही है। Daikin Airconditioning India के चेयरमैन कंवलजीत जावा का कहना है कि नई कीमतें GST कटौती से पहले वाले स्तर के आसपास पहुंच सकती हैं। यानी टैक्स में मिली राहत, बढ़ी इनपुट कॉस्ट में समा जाएगी।

 

read more Chhattisgarh latest news: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को बड़ा प्रहार, मुठभेड़ में 14 नक्सलियों के मारे जाने की खबर, नक्सली कमांडर भी ढेर…

 

Godrej Appliances के बिजनेस हेड कमल नंदी के मुताबिक, इंडस्ट्री इस वक्त दोहरी मार झेल रही है। एक तरफ रुपये की कमजोरी और कॉपर जैसी कमोडिटीज की महंगाई है, दूसरी तरफ एनर्जी रेटिंग में बदलाव। इन सबका असर मिलकर AC की कीमतों में 5–7% और फ्रिज में 3–5% तक की तत्काल बढ़ोतरी के रूप में दिख सकता है।

 

हालांकि मांग को लेकर कंपनियां थोड़ी उम्मीद भी जता रही हैं। Voltas के सीनियर बिजनेस लीडर जयंत बालन का मानना है कि रेटिंग बदलाव से पहले ही लोग खरीदारी तेज कर रहे हैं, ताकि मौजूदा दाम और स्टॉक का फायदा उठाया जा सके। उनके अनुसार अलग-अलग मॉडल और कैटेगरी में औसतन 7–8% तक दाम बढ़ने की संभावना है, जिससे बाजार में पहले से ही हलचल दिख रही है।

 

AC Fridge Price Hikeकुल मिलाकर, नए नियमों से बिजली की बचत तो बढ़ेगी, लेकिन उपभोक्ताओं को इसके लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। ऐसे में जो लोग नया AC या फ्रिज खरीदने की सोच रहे हैं, उनके लिए टाइमिंग अब पहले से ज्यादा अहम हो गई है।

Related Articles

Back to top button