Abir Gulaal Postpone: FWICE का कड़ा फैसला, पाकिस्तानी एक्टर Fawad Khan की फिल्म Abir Gulaa अब भारत में नहीं होगी रिलीज!

Abir Gulaal Postpone पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) लंबे समय बाद फिल्म अबीर गुलाल के जरिए बॉलीवुड में कमबैक करने वाले थे। लेकिन जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के चलते उनकी फिल्म पर गाज गिर गई है। खबर आई है कि भारत में अबीर गुलाल की रिलीज पर रोक लगा दी गई है।)
पहलगाम में हुआ घातक आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में क्रोध और रोष देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर और पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) की आने वाली फिल्म अबीर गुलाल (Abir Gulaal) की रिलीज पर भी विवाद हुआ। अब खबर आ रही है कि भारत में फवाद की ये कमबैक बॉलीवुड रिलीज नहीं की जाएगी।
जिसके चलते अबीर गुलाल के मेकर्स को बड़ा झटका लगा है। वाणी और फवाद की ये मूवी अगले महीने 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी।
भारत में नहीं रिलीज होगी अबीर गुलाल
साल 2016 में निर्माता करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के बाद से फवाद खान का इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से पत्ता कट गट था। 9 साल के अंतराल के बाद फिल्म अबीर गुलाल के जरिए उनकी वापसी की उम्मीद सामने आई, लेकिन अब इस पर तलवार लटकती हुई नजर आ रही है।
दरअसल समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार सूचना एंव प्रसारण मंत्रायल भारत सरकार के एक करीबी सूत्र ने इस बात की जानकारी दी है कि अबीर गुलाल को अब भारत में रिलीज नहीं किया जाएगा। पहलगाम आतंकी हमले को जहन में रखते हुए ये बड़ा कदम उठाया गया है।
गौर करें अबीर गुलाल की तरफ तो कुछ दिन पहले इस मूवी का टीजर रिलीज किया गया था, जिसमें फवाद खान और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) का रोमांटिक अंदाज देखने को मिला। इसके बाद से ही इंडिया में इस मूवी की रिलीज को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था। लेकिन अब पहलगाम टेरर अटैक के बाद अबीर गुलाल पर बड़ा प्रभाव पड़ा है।
हमले के बाद उठी बैन की मांग
Abir Gulaal Postponeदरअसल पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक तबका फवाद खान की अबीर गुलाल को बैन और रिलीज टालने के समर्थन में उतर आया। सिर्फ इतना ही नहीं FWICE के अध्यक्ष बी एन तिवारी और इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष (IFTDA) अशोक पंडित डंके की चोट पर इसके खिलाफ आवाज उठाई। जिसका नतीजा अब फिल्म की रिलीज पोस्टपॉन से मिल गया है।



