खाना खजाना

आपकी खूबसूरती में और चार-चाँद लगा देंगे ये फेस पैक्स,जानने बनाने का तरीका

आपकी खूबसूरती में और चार-चाँद लगा देंगे ये फेस पैक्स,जानने बनाने का तरीका

आपकी खूबसूरती में और चार-चाँद लगा देंगे ये फेस पैक्स,जानने बनाने का तरीका पैक्स चेहरे पर जमी गंदगी को हटाते हैं, त्वचा को प्राकृतिक गुण देते हैं, डेड स्किन सेल्स को कम करते हैं और त्वचा को इनसे पर्याप्त नमी मिलती है सो अलग. यहां जानिए ऐसे कौनसे फेस मास्क हैं जो आप आसानी से घर पर बनाकर लगा सकते हैं आगे जानने के लिए अंत तक बने रहे

आपकी खूबसूरती में और चार-चाँद लगा देंगे ये फेस पैक्स,जानने बनाने का तरीका

Read Also: 35km उबड़-काबड़ जगह में भी जबर्दस्त चलेंगी ये Tata की न्यू धासु इलेक्ट्रिक साइकिल,देखे शानदार लुक

चेहरा निखारने के लिए फेस पैक्स | Face Packs For Glowing Skin 

कॉफी और शहद(Coffee and honey)

इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको एक चम्मच कॉफी (Coffee) और एक चम्मच शहद की जरूरत होगी. एक कटोरी में दोनों चीजों को साथ मिलाकर पैक तैयार करें.

दही और हल्दी(Yogurt and Turmeric)

एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर इस फेस पैक से चेहरे के दाग-धब्बे (Dark Spots) हल्के होने लगते हैं और यह शुरूआती झुर्रियों को कम करने में भी असरदार होता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच दही में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगा लें. इस फेस पैक को 15 मिनट चेहरे पर लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं.

हल्दी और शहद(Turmeric and Honey)

एक चम्मच हल्दी और 2 चम्मच शहद को मिलाकर इस फेस पैक को तैयार किया जा सकता है. इस फेस पैक से त्वचा को एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीमाइक्रोबियल गुण मिलते हैं जो त्वचा से फुंसियों और उनके निशानों को कम करने में भी असरदार होते हैं. इस फेस पैक को 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाया जा सकता है. त्वचा निखर जाती है.

आपकी खूबसूरती में और चार-चाँद लगा देंगे ये फेस पैक्स,जानने बनाने का तरीका

केला और दूध(Banana and milk)

एक केले को मसलकर उसमें जरूरत के अनुसार दूध (Milk) मिलाकर फेस पैक तैयार कर लें. 20 मिनट इस फेस को लगाकर रखने के बाद चेहरा धोकर साफ किया जा सकता है. इससे स्किन की अच्छी क्लेंजिंग हो जाती है और त्वचा बेदाग बनती है सो अलग.

Related Articles

Back to top button