स्वास्थ्य

आपके भी हाथ-पैर अचानक कापने लगते है तो हो सकती है ये बीमारी,जाने लक्षण

आपके भी हाथ-पैर अचानक कापने लगते है तो हो सकती है ये बीमारी

आपके भी हाथ-पैर अचानक कापने लगते है तो हो सकती है ये बीमारी,जाने लक्षण अगर आपकी डाइट में विटामिन बी12 की कमी के कारण शरीर में कमी हो रही है आगे जानने के लिए अंत तक बने रहे

आपके भी हाथ-पैर अचानक कापने लगते है तो हो सकती है ये बीमारी,जाने लक्षण

Read Also: Mint cultivation: पुदीने की खेती बना देंगी करोड़पति,कम लागत में होगा तगड़ा मुनाफा,जाने

शुरू में आपको अपनी उंगलियों और पैरों में झुनझुनी और जलन महसूस हो सकती है,इसके अलावा

सिरदर्द
जी मिचलाना
मुंह के छाले
ज्यादा लार का आना
टेस्ट न आना
वजन का घटना
पेट की समस्या
बालों का झड़ना
नाखूनों का नाजुक होना
नींद से जुड़ी परेशानियां
इंबैलेंस होना

विटामिन बी12 की कमी का कारण बनती हैं ये बीमारियां

एनीमिया
हड्डियों से संबंधित बीमारी
डिमेंशिया
नर्वस सिस्टम डैमेज होना
प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाओं को नुकसान

आपके भी हाथ-पैर अचानक कापने लगते है तो हो सकती है ये बीमारी,जाने लक्षण

हाइड्रोक्सी कोबालामिन विटामिन बी12 का निर्माण करता है।इसका इस्तेमाल विटामिन बी12 की कमी से होने वाले एनीमिया के इलाज और रोकथाम के लिए किया जाता है,जहां आपके शरीर में इस विटामिन का लेवल कम होता है।विटामिन B12 बॉडी में नेचुरल तरीके से नहीं बनता है।यह आपके खाने-पीने पर डिपेंड करता है कि आप कितनी हेल्दी चीजें खाते हैं।विटामिन बी12 रेड ब्लड सेल्स को बनाने के लिए अहम माना जाता है।ये आपके दिमाग और नर्व सेल्स की ग्रोथ के लिए जरूरी है।इसका मतलब यह है कि हमारी फिजिकल और मेंटल हेल्थ के लिए बहुत जरूरी है।

बढ़ती उम्र के साथ-साथ इसकी कमी होने पर डिमेंशिया की समस्या होती है और यह न केवल बड़ों को बल्कि बच्चे भी शिकार होते हैं।इसलिए खाने-पीने का बहुत ज्यादा ध्यान रखें।अगर आपकी डाइट में विटामिन बी12 की कमी के कारण शरीर में कमी हो रही है,तो आपको हर दिन भोजन के बीच विटामिन बी12 की गोलियां लेनी चाहिए। इसके अलावा आप अपनी डाइट में इन चीजों को शामिल करेंमछली
दूध
अंडा
दही

Related Articles

Back to top button