Aamir Khan की लाडली को अचानक सताने लगी ये चिंता,15 दिनों तक किया ये काम
नई दिल्ली: आमिर खान (Aamir Khan) की लाडली आइरा खान (Ira Khan) की पॉपुलैरिटी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है. फिल्मों में आने से पहले ही वह काफी फेमस हो चुकी हैं. इन दिनों आइरा (Ira Khan) अपनी फिटनेस पर काम कर रही हैं. हाल ही में उनका वजन काफी बढ़ गया था जिसे अब वह कम करने की कोशिश में जुट गई हैं.
वेट लॉस के लिए उठाया ये बड़ा कदम
आइरा खान (Ira Khan) ने हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ नजर आ रही हैं. इस पोस्ट के साथ आइरा (Ira Khan) ने अपने वजन को कम करने की जर्नी का खुलासा किया है. उन्होंने लिखा, मैंने हाल ही में अपना वजन कम करने के लिए 15 दिन का फास्ट रखा. मैं अपनी लाइफ के ज्यादातर समय में काफी एक्टिव रही हूं, लेकिन पिछले कुछ 4-5 सालों से कम एक्टिव रही हूं, जिससे मेरा 20 किलो वजन बढ़ गया है और ये बात मेरे दिमाग में घूमती रहती है
कितना कम किया वजन?
आइरा (Ira Khan) ने आगे लिखा, मैं अपना बहुत ज्यादा वजन तो कम नहीं कर पाई हूं लेकिन मैं हर वो चीज कर रही हूं जिससे इसे रोक सकूं. मैं चीजों को बारीकी से मॉनिटर कर रही हूं और इस बीच मैंने कई चीजें सीखी हैं जिसे मैं आपके साथ जरूर शेयर करूंगी. मुझे कई चीजों पर प्रैक्टिस करने की जरूरत है. मैं इसे करने को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं. मैं बहुत दृढ़ निश्चयी हूं. अब देखते हैं कि इसका क्या नतीजा निकलता है.
फिटनेस कोच को कर रहीं डेट
गौरतलब है कि आइरा (Ira Khan) पिछले कुछ सालों से फिटनेस कोच नुपुर शिखारे (Nupur Shikhare) को डेट कर रही हैं. यह बात सभी जानते हैं कि आइरा ने अपनी लव लाइफ को कभी किसी से भी नहीं छिपाया है. वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अक्सर बॉयफ्रेंड नुपुर के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. आइरा (Ira Khan) की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है और फैन्स उन्हें काफी पसंद करते हैं.