बिजनेस

AAI Recruitment 2024: एयरपोर्ट ऑथोरिटी में जूनियर और सीनियर असिस्टेंट के पदों पर निकाली भर्ती, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई…

AAI Recruitment 2024: नई दिल्ली: एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) नए साल में नई भर्ती लेकर आई है. एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स), सीनियर असिस्टेंट (ऑपरेशन्स), सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स), जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विसेस) के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. एआई भर्ती 2024 आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी 2024 से शुरू है और 10 फरवरी 2024 को समाप्त होगी. इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 64 पदों को भरा जाएगा. उम्मीदवार की उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए.

रिक्तियों का विवरण

1.सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स)- 14 पद

2.सीनियर असिस्टेंट (ऑपरेशन्स)- 2 पद

3.सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स- 5 पद

4.जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विसेस)-43 पद

Read more: Pausha Putrada Ekadashi : पौष पुत्रदा एकादशी के दिन जरूर पढ़ें ये पौराणिक व्रत कथा, जानें पूजा की सही समय और विधि…
जरूरी योग्यता

जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विसेस) के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही मेकेनिकल या ऑटोमोबाइल या फायर में तीन साल का अनुभव होना चाहिए.

सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स) के लिए बैचलर डिग्री. बीकॉम को वरीयता मिलेगी. इसके साथ ही कंप्यूटर की जानकारी हो.

सीनियर असिस्टेंट (ऑपरेशन्स) के लिए बैचलर डिग्री के साथ मैनेजमेंट में एलएमवी लाइसेंस डिप्लोमा रखने वाले को वरीयता मिलेगी.

सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स): इलेक्ट्रॉनिक्स/दूरसंचार/रेडियो इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.

कैसा होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट या स्किल टेस्ट , डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के माध्यम से किया जाएगा. उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया के सभी चरणों में उत्तीर्ण करना होगा.

Read more: लड़कियों के दिलो पर राज कर रहा Oppo का धाकड़ स्मार्टफोन, 12 gb रैम और 80वाट का फास्ट चार्जर 26 मिनट में होगा चार्ज

कितनी सैलरी

सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स) -36,000-1,10,000 रुपये

सीनियर असिस्टेंट (ऑपरेशन्स) -36,000-1,10,000 रुपये

सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स) -36,000-1,10,000 रुपये

जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विसेस) -31,000-92,000 रुपये

आवेदन शुल्क

AAI Recruitment 2024 : एयरपोर्ट ऑथोरिटी की इस भर्ती के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, महिला, पीडब्ल्यूडी और एक्स सर्विसमैन वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है.

Related Articles

Back to top button