बिजनेस

Aadhaar Card Latest Update News: UIDAI ने बढ़ा दी “Aadhaar Card ” अपडेट की फीस, जाने बायोमेट्रिक अपडेट कि भी अब कितने चुकाने पड़ेंगे पैसे

Aadhaar Card Latest Update News:

आधार कार्ड हमारे देश कि नागरिकता को दर्शाता है जो कि हमारी पहचान पत्र के रूप में जाना जाता है यह हमारे सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है. जिसे बैंकिंग, ट्रेन टिकट, सिम कार्ड खरीदने और अन्य कई कामों के लिए जरूरी है. इसलिए, इन सेवाओं में किसी भी रुकावट से बचने के लिए आधार को अपडेट रखना जरूरी है. हालांकि, आधार अपडेट करने के लिए अब ज्‍यादा पैसे देने होंगे. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 1 अक्टूबर से आधार से जुड़ी सेवाओं की फीस बढ़ा दी है. लेकिन, नया आधार कार्ड जारी करने के लिए अभी भी कोई फीस नहीं है.

Aadhar Card Update: आधार कार्ड पर लगी तस्वीर को बदलने का ये है आसान तरीका, सिर्फ लगेगा इतना चार्ज
Aadhar Card Update: आधार कार्ड पर लगी तस्वीर को बदलने का ये है आसान तरीका, सिर्फ लगेगा इतना चार्ज

Read More: RBI New Guidelines: आज से बैंकों में लागू हो रही RBI की नई गाइडलाइंस, अब कुछ घंटों के भीतर ही तत्काल होगा चेक क्‍ल‍ियर!

Aadhaar Card Latest Update News:

अब आधार कार्ड अपडेट के ल‍िए चुकाने पड़ेंगे इतने फीस

अब तक आप आधार कार्ड को अपडेट करने के ल‍िए 50 रुपये फीस देते थे. लेक‍िन अब ये फीस बढ़कर 75 रुपये हो गई है. इसी तरह, बायोमेट्रिक अपडेट की फीस 100 रुपये से बढ़कर 125 रुपये हो गई है. यह लगभग पांच साल में UIDAI द्वारा की गई पहली फीस बढ़ोतरी है. संशोधित शुल्क 1 अक्टूबर 2025 से 30 सितंबर 2028 तक लागू रहेगा. यह फीस बदलाव नाम, पता, बायोमेट्रिक और अन्य विवरणों को अपडेट करने पर लागू होगा, जब एक बार आधार कार्ड जारी हो जाता है.

Aadhar Card Update: आधार कार्ड पर लगी तस्वीर को बदलने का ये है आसान तरीका, सिर्फ लगेगा इतना चार्ज

Aadhaar Card Latest Update News:

बच्चों के लिए राहत भारी खबर

नवजात शिशुओं के आधार कार्ड में अपडेट अब निःशुल्क रहेंगे. UIDAI ने 5 से 7 साल और 15 से 17 साल के बच्चों और किशोरों के लिए बायोमेट्रिक अपडेट की फीस भी माफ कर दी है. पहले यह फीस 50 रुपये थी. फीस माफ होने के बावजूद, ये अपडेट अनिवार्य हैं. नवजात शिशुओं को आधार कार्ड जारी करने के बाद, 5 साल की उम्र में बायोमेट्रिक अपडेट करवाना जरूरी है, इसके बाद 5 से 7 साल और फिर 15 से 17 साल की उम्र के बीच अपडेट करवाना होगा.

Adhar card

Read More:Rashifal 2025: मकर राशि वालों आज का दिन आपके लिए बहुत बढ़िया रहने वाला है, पढ़े बाकि राशियों का राशिफल

Aadhaar Card Latest Update News:

अगले चक्र के लिए शुल्क निर्धारित 

check aadhar status

जानकारी के अनुसार  UIDAI ने अगले चक्र के लिए लागू फीस भी सुनिश्चित कर दिया है, जो 1 अक्टूबर 2028 से 30 सितंबर 2031 तक होगा. सेवाओं के लिए 75 रुपये का शुल्क बढ़ाकर 90 रुपये कर दिया गया है, जबकि 125 रुपये का शुल्क चुकाने पर मिलने वाली सेवाएं दूसरे चरण में 150 रुपये की होंगी, जो 1 अक्टूबर 2028 से शुरू होगा.

Related Articles

Back to top button