अन्य खबर

Aadhaar card : UIDAI ने किया ऐलान, अब घर बैठे बदलेगा आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर..

Aadhaar card UIDAI ने देश के करोड़ों आधार कार्ड धारकों की बड़ी टेंशन खत्म कर दी है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए सेंटर के चक्कर लगाने की समस्या खत्म करने का फैसला किया है। आधार कार्ड धारक जल्द ही नए लॉन्च हुए आधार ऐप के जरिए अपने कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को एक क्लिक में बदल सकेंगे। इसके लिए UIDAI ने तरीका भी बताया है।

 

UIDAI ने अपने X हैंडल से जानकारी देते हुए कहा कि नए आधार ऐप में आधार कार्ड का मोबाइल नंबर बदलने के लिए किसी सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं है और न ही लाइन में लगने की जरूरत है। आप घर बैठे यह काम कर सकते हैं। इसके लिए आपको OTP और बायोमैट्रिक फेस ऑथेंटिकेशन करना होगा। यह सुविधा जल्द ही UIDAI के नए आधार ऐप में मिलने वाली है।

 

read more India Russia Summit 2025: दिसंबर में रूसी राष्ट्रपति पुतिन का भारत दौरा, तेल और S-400 सहित इन मुद्दों पर हो सकती है बातचीत

 

आधार कार्ड जारी करने वाली एजेंसी ने इसी महीने 9 नवंबर को नए आधार ऐप को लॉन्च किया है। यह नया आधार ऐप एंड्रॉइड और iOS प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। यूजर्स अपने स्मार्टफोन में नए आधार कार्ड की इस सुविधा को जल्द ही ले सकते हैं। फिलहाल आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए यूजर्स को आधार कार्ड सेंटर का चक्कर लगाना होता है। नए ऐप में सुविधा जुड़ जाने से लोगों को घर बैठे यह सुविधा मिलेगी।

 

नए आधार ऐप को कैसे करें यूज?

Aadhaar cardइसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में नए आधार ऐप को डाउनलोड करना होगा।

इसके बाद अपने प्रिफर्ड भाषा का चुनाव करके 12 डिजिट का आधार नंबर एंटर करना होगा।

फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS प्राप्त होगा, जिसमें OTP यानी वन टाइम पासवर्ड होगा।

इस OTP को एंटर करके आप आधार ऐप में लॉग-इन कर सकेंगे।

इसके बाद आपको फेस ऑथेंटिकेशन के लिए रिडायरेक्ट किया जाएगा।

सत्यापन होने का बाद आपको 6 डिजिट का पासवर्ड दर्ज करना होगा।

फिर आप अपने नए आधार ऐप के प्रोफाइल पेज पर जा सकेंगे।

यहां आप नए आधार ऐप की सारी सुविधाएं ले सकेंगे, जिनमें आधार कार्ड को मास्क करना, बायोमैट्रिक लॉक आदि शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button