Poultry farm: मुर्गी फार्म में लगी भीषण आग.. करीब 1000 मुर्गे जलकर ख़ाक
A massive fire broke out in a poultry farm. Nearly 1000 chickens were burnt to ashes, know how much loss was caused.

Poultry farm शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा में एक मुर्गा कारोबार को बड़ा नुकसान हुआ हैं। दरअसल यहाँ के बरबीघा थाना क्षेत्र के माउर गांव में मंगलवार की देर शाम एक मुर्गी फार्म में भीषण आग लग गई। घटना में 1000 से अधिक मुर्गे झुलस कर मर गए। सूचना के बाद पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने में मदद किया। इस आगजनी में कारोबारी को करीब 5 लाख रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा हैं।
Read more: पलट जायेगा इन 5 राशियों का भाग्य…घर पर लक्ष्मी का होगा आगमन..
Poultry farm थाना अध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर वैभव कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद घटनास्थल पर टीम और दमकल दस्ता को भेजा गया। घटना के संबंध में कोई लिखित शिकायत अभी नहीं मिली है। पीड़ित का शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह भी पता नहीं चल सका हैं कि यहाँ आग किन वजहों से लगी थी। मामले की गहनता से जांच की जा रही हैं।



