बिजनेस

आज 1 जुलाई से बदल जायेंगे ये सभी नियम, जेब पर पड़ेगा सीधा असर…

Rules Change From July 1: जून का महीना खत्म होकर जुलाई शुरू हो चुकी है। जुलाई की शुरुआत के साथ ही कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। ये बदलाव 1 जुलाई, 2023 यानी महीने के पहले ही दिन से आपकी जेब पर सीधा असर डालेंगे। ये बदलाव आपने घर की जरूरतों से लेकर बैंकिंग-फाइनेंस तक से जुड़े हैं। आइए जानते हैं 1 जुलाई,2023 से होने वाले इन 6 बड़े बदलावों के बारे में।

CNG-PNG के दाम

LPG की कीमतों में बदलाव के साथ ही महीने की पहली तारीख को CNG और PNG की भाव में भी बदलाव हो सकता है। में भी चेंज देखने को मिल सकता है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) और महानगर गैस लिमिटेड (MGL) हर महीने की पहली तारीख को CNG-PNG की कीमतों में बदलाव करती हैं।

 

HDFC-HDFC Bank मर्जर

जुलाई से प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank के साथ फाइनेंस कंपनी HDFC Ltd का मर्जर हो रहा है। मर्जर के बाद बैंक की सभी ब्रांच में एचडीएफसी लिमिटेड की सर्विस मिलने लगेंगी। 1 जुलाई से होने वाले इस मर्जर के साथ ही बैंक के ग्राहकों को बैंकिंग सेवाओं से जुड़ी चीजों में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

 

Income Tax Return फाइल करने की लास्ट डेट

 

जुलाई के महीने की आखिरी तारीख यानी 31 जुलाई को इनकम टैक्स फाइल (Income tax Return Filing) करने की लास्ट डेट है। टैक्सपेयर्स को हर फाइनेंशियल ईयर में आईटीआर फाइल करना पड़ता है। अगर आपने 31 जुलाई से पहले आईटीआर फाइल नहीं किया तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है।

 

क्रेडिट कार्ड को लेकर लागू होगा ये नियम

 

विदेश में क्रेडिट कार्ड से किए गए खर्च पर 1 जुलाई, 2023 से ज्यादा चार्ज देना होगा। अगर आप विदेश में 7 लाख या इससे ज्‍यादा खर्च करते हैं तो 20% टीसीएस भरना पड़ेगा। हालांकि, एजुकेशन और मेडिकल से जुड़े खर्च पर यह चार्ज सिर्फ 5 प्रत‍िशत होगा। वहीं, विदेश में शिक्षा के ल‍िए लोन लेने वाले वाले टैक्‍सपेयर्स को 7 लाख से ज्‍यादा की रकम पर 0.5 प्रत‍िशत टीसीएस लगेगा।

 

Read more LPG सिलेंडर के नए रेट जारी, जानिए जुलाई में सस्ता हुआ या महंगा …

 

 

 

खराब क्वालिटी के जूते-चप्पल नहीं बिकेंगे

 

Rules Change From July 1:1 जुलाई, 2023 से देश भर में खराब क्वालिटी के जूते-चप्पलों की मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री पर रोक लग जाएगी। दरअसल, केंद्र सरकार ने देशभर में क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (QCO) को लागू करने का फैसला किया है, जो कि 1 जुलाई से लागू होगा। इस फैसले के बाद सभी फुटवियर कंपनियों को क्वालिटी कंट्रोल पर ध्यान देना होगा।

Related Articles

Back to top button