मनोरंजन

ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ का पहला लुक हुआ रिलीज, इस दिन फिल्म होगी रिलीज..

Fighter First Look: बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन अपने डांस और फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी अपकमिंग को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में एक्टर ने अपनी एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘फाइटर’ से जुडी एक अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस अपडेट को देखाने के बाद से फैंस में फिल्म के रिलीज को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। इस फिल्म की स्टार कास्ट के साथ कहानी भी काफी शानदार होने वाली है। ऋतिक रोशन ने फैंस को सरप्राइज देते हुए अपनी अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘फाइटर’ को लेकर कुछ खास डिटेल शेयर की है। Hrithik Roshan और Deepika Padukone स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ का फर्स्ट लुक और रिलीज डेट ऑफिशियल अनाउंस हो गई है। फिल्म के पोस्टर को देख लोगों को इसकी तुलना हॉलीवुड फिल्म से कर रहे हैं।

 

 

ऋतिक रोशन का पहला लुक रिलीज –

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की एक्शन-थ्रिलर फिल्म Fighter का पहला लुक रिलीज कर दिया है। एक्टर के इस लुक ने फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। बता दें कि ऋतिक ने अपने लुक के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस की है। इस पोस्टर में एक्टर स्कवाड्रन लीडर के लुक में नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर में देखा जा सकता है कि ऋतिक रोशन फाइटर प्लेन को हाथ लगाते हुए दिख रहे हैं। बता दें कि फिल्म ‘फाइटर’ में एक्टर ऋतिक रोशन एक एयर फोर्स ऑफिसर के रोल में नजर आने वाले हैं। ‘फाइटर’ के फर्स्ट लुक के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस की है।

 

Read more PM Modi आज एक साथ पांच वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी…

 

 

 

फिल्म के बारे में ऑफिशियल अनाउंसमेंट –
Fighter First Look: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ 25 जनवरी साल 2024 में रिलीज होगी। यूजर्स ने इस पोस्टर पर कमेंट कर इस सीन की तुलना हॉलीवुड फिल्म से कर रहे हैं। बता दें कि ऋतिक रोशन के अलावा फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। ‘पठान’ के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘फाइटर’ में एक्टर अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी लीड रोल में हैं।

 

Related Articles

Back to top button