Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

नगर निगम ने की HOTEL ACCORD पर कार्यवाही,क्या था पूरा मामला पढ़ें पूरी खबर RGHNEWS के साथ

 

                                              स्वीकृति से अतिरिक्त निर्माण का था मामला

RGHNEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़ जिला कलेक्टर भीमसिंह के निर्देशन में निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने शहर के अंदर चल रहे अतिक्रमण को देखते हुए रैपिड एक्शन 100 मिनट की टीम गठित किये जिसमे हर रोज कॉल पर शिकायत आ रही है जिसके त्वरित निराकरण हेतु निगम अमला पहुँच रही है।

जिला कलेक्टर भीमसिंह के निर्दशन में निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने अतिक्रमण दल को चार्ज कर प्रतिदिन कार्यवाही करने आदेशित किये है।वर्तमान में अतिक्रमण दल द्वारा समय-समय पर निकाय अंतर्गत क्षेत्रो में निरीक्षण कर रहे है,अवैधानिक रूप से बिना स्वीकृति के कराए गए कोई भी कार्य अवैध कर्ता द्वारा किए जाते हैं तो उन पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। आज दिनांक 15 सितम्बर को भवन विभाग अधिकारी प्रतुल श्रीवास्तव अतिक्रमण अधिकारी विजेंद्र गुप्ता एवं सहायक अभियंता कमलेश सिंह एवं उप अभियंता ऋषि राठौर एवं सहायक श्री सोनू चौधरी एवं गोलू ठाकुर विक्की थावाइत एवं अविनाश उपाध्याय संयुक्त रुप से होटल अकॉर्ड मैं स्वीकृति से अतिरिक्त निर्माण एवं पार्किंग क्षेत्र का भौतिक सत्यापन एवं स्थल निरीक्षण तथा कुल क्षेत्रफल का निरीक्षण किया गया अनियमितता पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की भी गई।वही महमिया इंटरप्राइजेस में भी अवैध निर्माण के लिये नोटिस देकर समझाइस दी गई है।इस तरह निदान 100 मिनट पर आने वाले शिकायतों का निराकरण करना नगर निगम आयुक्त के सक्रियता एवम सोच को परिलक्षित करता है
निगम कमिश्नर आशुतोष पांडेय ने बताया कि रैपिड एक्शन (100 मिनट ) में सफाई एवम अतिक्रमण हेतु नंबर जारी किया गया है,जिसमें 100 मिनट के अंदर 100 प्रतिशत कार्यवाही एवम निदान किया जा रहा है,आज भी अकॉर्ड होटल को स्वीकृति से अतिरिक्त निर्माण सम्बंधित कार्यवाही की गई है,
सफाई हेतु 82 83 84 85 13
अतिक्रमण हेतु 85 53 52 51 50
इन नम्बरो पर सोमवार से शनिवार सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक कॉल/व्हाट्सअप किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button