इस बात को लेकर महिला विधायक ने इंजीनियर को सरेआम जड़ा थप्पड़….वीडियो वायरल

Female MLA publicly slapped the engineer महाराष्ट्र में ठाणे जिले की महिला विधायक द्वारा निगम के एक अभियंता को सार्वजनिक रूप से थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वायरल वीडियो में मीरा भायंदर की विधायक गीता जैन स्थानीय नगर निगम के दो अभियंताओं को कुछ निर्माण कार्य को गिराने के लिए अपशब्द कहते सुनी जा सकती हैं। निर्माण कार्यों के खिलाफ अभियंताओं की कार्रवाई के कारण बच्चों सहित इसमें रहने वालों को मानसून से पहले सड़कों पर रहने को मजबूर होना पड़ा।

Female MLA publicly slapped the engineer जैन ने सवाल किया कि अभियंता ढांचों को कैसे गिरा सकते हैं और विधायक ने उनसे सरकारी प्रस्ताव (जीआर) पेश करने को कहा। इस मामले में जैन की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है। वहीं, निगम आयुक्त दिलीप ढोले से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सक। भाजपा की पूर्व महापौर रहीं जैन ने 2019 का चुनाव निर्दलीय के रूप में जीता था। वह भाजपा-शिवसेना सरकार का समर्थन करती हैं।
read more: छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़ा फेरबदल, एक साथ बदले गए 141 थाना प्रभारी



