"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – *✍️RGHNEWS ब्रेकिंग :- पहली बार छत्तीसगढ़ में मरीज से ज्यादा स्वस्थ्य हुए मरीज…..2228 मिले नये मरीज, 3953 मरीज ने कोरोना से जंग जीता, वही रायगढ़ में आज 150 मरीज मिले, देखें आपके जिले में कितने मिले मरीज✍️*
स्वास्थ्य

*✍️RGHNEWS ब्रेकिंग :- पहली बार छत्तीसगढ़ में मरीज से ज्यादा स्वस्थ्य हुए मरीज…..2228 मिले नये मरीज, 3953 मरीज ने कोरोना से जंग जीता, वही रायगढ़ में आज 150 मरीज मिले, देखें आपके जिले में कितने मिले मरीज✍️*

रायपुर छत्तीसगढ़ में आज खुशी की लहर छत्तीसगढ़ में आज पहली बार मरीज से ज्यादा कोरोना से स्वस्थ्य हुए लोगों के आंकड़े आये हैं। आज जहां 2228 कोरोना मरीज प्रदेश में आये हैं, तो वहीं 3953 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। पहली बार ऐसा हुआ है, जब मरीज से ज्यादा स्वस्थ्य लोगों के आंकड़े प्रदेश में आये हैं। आज 1015 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली, तो वही 2938 मरीजों ने होम आइसोलेशन में रहते हुए कोरोना को हराया

आज 2258 मरीजों के आंकड़े के साथ प्रदेश में पोजेटिव का कुल आंकड़ा बढ़कर 63991 पहुंच गया है, वहीं 31931 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरों में लौट चुके हैं। प्रदेश अभी कुल एक्टिव केस 31505 हैं, जबकि 16 लोगों की मौत भी हुई है।

जिलेवार आंकड़ों को देखें तो, रायपुर में आज 621 नये मरीज मिले हैं, वहीं बिलासपुर में 309, राजनांदगांव में 253, रायगढ़ में 150, बलौदाबाजार में 108, दुर्ग में 79, कोरबा में 76, जांजगीर में 64, बालोद में 60, मुंगेली से 59, महासमुंद से 57, सुराजौर से 52, दंतेवाड़ा से 43, बेमेतरा-गरियाबंद से 36-36, कांकेर से 32, कोरिया से 31, धमतरी से 29, कोंडागांव से 27, सरगुजा से 24, बलरामपुर से 20, जीपीएम से 18, जशपुर से 13, बस्तर से 12, सुकमा से 6, नरेनॉर से 6, कबीरधाम से 2 मरीज मिले हैं। आज हुई 16 मौत में 11 मौत रायपुर में हुई है। सेंट्रल जेल से भर्ती एक की आज मौत हुई है ।वही दुर्ग संभाग से 2 और बिलासपुर संभाग से 3 लोगों की मौत हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button