आखिर कैसे हो रही है कोरोनाकाल में परीक्षा,अटल यूनिवर्सिटी अब परीक्षार्थियों को ऑनलाइन ही भेजेंगे आंसरशीट
कालेजों में उत्तरपुस्तिका लेते समय नहीं हो रहा था सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
RGHNEWS प्रशांत तिवारी अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी की परीक्षा 16 सितंबर से शुरू हो रही है। परीक्षा से पहले स्टूडेंट्स को आंसरशीट बांटने के निर्देश कॉलेजों को दिए थे, पहले दिन ही उत्तरपुस्तिका लेने आए स्टूडेंट्स की भीड़ देख आनन-फानन में यूनिवर्सिटी को व्यवस्था में परिवर्तन करना पड़ा। यूनिवर्सिटी ने अब कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन आ्ंसर शीट जारी करने का निर्णय लिया है।
पहले यूनिवर्सिटी ने छात्रों को उत्तर पुस्तिका लेने के लिए कॉलेज बुलाया था। इसके बाद सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं होने के कारण कुलपति प्रो. जीडी शर्मा ने कॉलेजों को पत्र जारी किया है कि छात्रों को वे ऑनलाइन उत्तरपुस्तिका भेजे। छात्र आंसरशीट का प्रिंट निकाल कर परीक्षा देंगे। इस निर्देश की जानकारी स्टूडेंट्स को नहीं होने के कारण शनिवार की सुबह शहर समेत सभी शासकीय कॉलेजों में स्टूडेंट्स पहुंचने लगे, लेकिन कॉलेजों ने सभी आंसर शीट ऑनलाइन जारी करन की बात कह कर लौटा दिया, तो कुछ कॉलेजों में आंसर शीट बांटे भी गए।
कॉपी जमा करने फिर जुटेगी भीड़- कॉलेजों के शिक्षकों द्वारा कहा जा रहा है कि जब एक साथ अपनी सभी कॉपी लेकर जा रहे हैं तो इतनी भीड़ लग रही है। हर परीक्षा के एक दिन बाद उत्तरपुस्तिका जमा करना है।
प्राइवेट, सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए टाइम टेबल जारी
अटल यूनिवर्सिटी ने शनिवार को प्राइवेट और सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए टाइम टेबल जारी कर दी है। जारी किए गए टाइम टेबल के अनुसार 22 सितम्बर से एग्ज़ाम शुरू शुरू होंगे। रोजाना सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक छह पालियों में परीक्षाएं होंगी। यूजी और पीजी के कुछ कक्षाओं के स्टूडेंट्स को एक दिन दो परीक्षाएं भी देनी पड़ेगी। जारी हुए टाइम टेबल के अनुसार अटल यूनिवर्सिटी यह एग्जाम तीन अक्टूबर तक चलेंगी।