डॉक्टरी छोड़ एक्ट्रेस बनी ये साऊथ की एक्ट्रेस
साई पल्ल्वी साऊथ इंड्रस्टी की फेमस एक्ट्रेस है
इनका जन्म 9 मई 1992 में तमिलनाडु के नीलगिरि में हुआ था
साई ने फ़िल्मी करियर की शुरवात फिल्म प्रेमम से की थी
साई ने डॉक्टरी का प्रोफेशन छोड़कर एक्टिंग में कदम रखा
साई पल्ल्वी बडूगा जनजाति से सम्बंधित है
साई पल्ल्वी ने डांस की शिक्षा नहीं ली है उन्होंने खुद नित्य सीखा है
साई पल्ल्वी को मेकउप करना बिलकुल भी पसंद नहीं है
साई पल्ल्वी ने फेयरनेस क्रीम विज्ञापन के लिए मना कर दिया था
साई पल्ल्वी की फैन फॉलोइंग काफी है और उनकी सादगी इम्प्रेस करती है