देश
नदी में डूबने से 3 महिलाओं समेत 5 लोगों की मौत

देवरिया (उत्तर प्रदेश), जिले के तरकुलवा क्षेत्र में बुधवार को छोटी गंडक नदी में डूबने से तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।
देवरिया के जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार की दोपहर तरकुलवा थाना क्षेत्र स्थित रतनपुरा गांव के पास छोटी गंडक नदी में कुछ लोग नहाने गए थे। इस दौरान एक व्यक्ति डूबने लगा। उन्होंने बताया कि डूब रहे व्यक्ति को बचाने की कोशिश में कई अन्य लोग भी नदी में उतर गए इस दौरान नदी में डूबने से तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



