RGHNEWS ब्रेकिंग:-कोरोना हुआ बेकाबू, हो जाएं सावधान…रायगढ़ में 135 सहित प्रदेश में मिले 2248 कोरोना के मरीज, देखें आपके जिले में कितने मिले मरीज
RGHNEWS प्रशांत तिवारी रायपुर छत्तसीगढ़ में कोरोना लगातार तांडव कर रहा है ऐसे लग रहा है जैसे कि हर दिन 2000 के पार हो रहे हैं आज लगातार 9वें दिन प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2000 के पार आया है। प्रदेश में अब कुल पॉजेटिव मरीजों की संख्या 55 हजार से पार पहुंच गयी है। प्रदेश में आज 2248 नये कोरोना पॉजेटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद प्रदेश में अब कुल पॉजेटिव की संख्या 55680 हो गयी है, वहीं कुल एक्टिव केस अब 29332 हो गये हैं।कुल 1345 मरीज आज स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं। रात लगभग 11 बजे तक प्रदेश में 16लोगों की करोना से मौत हो गयी है। इन आंकड़ों के साथ प्रदेश में कुल मौत का आंकड़ा 493 पहुंच गया है।
वही आज देखे तो जिले में आंकड़ों को देखें तो प्रदेश में रायपुर में 672 , राजनांदगांव में 207, दुर्ग में 190, बिलासपुर में 130, जांजगीर में 129, रायगढ़ में 114, महासमुंद में 75, दंतेवाड़ा में 68, सूरजपुर में 52, कोरिया में 48, सुकमा में 46,कबीरधाम में 42, बलरामपुर और कोंडागांव में 40-40, बालोद में 39, सरगुजा में 38, धमतरी में 37, बलौदाबाजार में 36, कोरबा में 34, बेमेतरा में 30, बस्तर में 29, मुंगेली और बीजापुर में 29-29, नारायणपुर में 22, गरियाबंद और कांकेर 16-16, जीपीएम और जशपुर में 8-8 मरीज मिले है।