11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर होगी बड़ी टक्कर; OMG 2, ‘एनिमल’ और ‘गदर 2’, होगी क्लैश…

Bollywood Clash: बॉलीवुड की फिल्मों में हमेशा से कड़ी टक्कर देखने को मिलती है. आज तो वो दौर है जब बॉलीवुड की फिल्में सीधे तौर पर हॉलीवुड और साउथ मूवीज से बॉक्स ऑफिस पर टकराती हैं लेकिन इसके अलावा खुद भी इतनी सारी बॉलीवुड फिल्में बनती हैं कि उनके बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल ही जाती है. जैसा कि कुछ महानों बाद होने जा रहा है. बॉलीवुड के तीन बड़े स्टार्स की फिल्में आपस में टकराने को तैयार हैं. आइये जानते हैं कौन सी हैं वो फिल्में
एनिमल- रणबीर कपूर की फिल्म इस समय चर्चा में है. एक्टर की फिल्म का प्री टीजर वीडियो हाल ही में शेयर किया गया है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म में रणबीर कपूर के अपोजिट रश्मिका मंदाना नजर आएंगी. इसके अलावा इस फिल्म में तृप्ती डिगरी, अनिल कपूर, परिणीति चोपड़ा और बॉबी देओल भी नजर आएंगे.
गदर 2- गदर 2 फिल्म की बात करें तो सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म का दूसरा पार्ट आने जा रहा है. इत्तेफाक से इसकी रिलीज डेट भी 11 अगस्त, 2023 है. फिल्म में सनी देओल के अलावा लव सिन्हा, उत्कर्ष शर्मा और सिम्रत कौर नजर आएंगी. फिल्म का पहला पार्ट काफी सक्सेसफुल रहा था और फैंस को बहुत पसंद भी आया था.
OMG 2- अक्षय कुमार की इस फिल्म का जब पहला पार्ट आया था तो फैंस को बहुत पसंद आया था. फिल्म में अक्षय और परेश रावल की जोड़ी ने कमाल कर दिया था. अब फिल्म का दूसरा पार्ट आने जा रहा है और ये पार्ट भी 11 तारीख को ही रिलीज होने जा रहा है.
Also read Fixed Deposit Rate: इन 5 बैंकों ने FD पर बढ़ाई ब्याज दरें…
कौन मारेगा बाजी?
Bollywood Clash: वैसे देखा जाए तो तीनों ही फिल्मों का अपना पोटेंशियल है और तीनों फिल्मों के लीड एक्टर्स का अपना फैन फॉलोइंग बेस है. ऐसे में कौन सी फिल्म बाजी मारेगी ये कह पाना तो मुश्किल है. हाल ही में रणबीर कपूर की एनिमल का प्री-टीजर रिलीज हुआ है और जल्द ही फिल्म का टीजर भी रिलीज होने वाला है. रणबीर का अंदाज इस फिल्म में अलग लग रहा है और उन्हें ज्यादातर एक्शन सीन्स में अबतक देखा नहीं गया है. ऐसे में रणबीर कपूर की एनिमल, OMG 2 और गदर 2 का खेल बिगाड़ सकती है.



