देश

अवैध कोयला खदान में धंसने से कई मजदूर फंसे

Illegal coal mine collapse in Dhanbad: धनबाद। झारखंड के धनबाद जिले में एक बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है। कोयले की अवैध खदान धंसने से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोगों के दबे होने की आशंका है। सीआईएसएफ जवानों की ओर से बचाव कार्य शुरू किया गया है। यह हादसा भौंरा ओपी क्षेत्र मेंअवैध उत्खनन के दौरान हुआ। बताया गया है कि क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध कोयला का कारोबार चल रहा है।

मजदूरों को आनन फानन में बाहर निकाला गया

प्राप्त जानकारी के अनुसार भौंरा ओपी इलाके में बीसीसीएल की कोयला खदानों में अवैध तरीके से कोयला खनन का करोबार चल रहा है। इसी दौरान शुक्रवार के दिन भी करीब एक दर्जन मजदूर अवैध तरीके से घुसकर खनन का काम कर रहे थे जिसके चलते खदान का एक हिस्सा अचानक से भरभरा कर गिर गया।

Read more: एटीएम कार्ड इस्तेमाल करने से पहले जान लें ये जरूरी नियम

रेस्क्यू अभियान जारी

Illegal coal mine collapse in Dhanbad: इस हादसे के चलते खदान के अंदर काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए। अभी तक तीन मजदूरों के शव बरामद हुए है। जिनकी पहचान मदन प्रसाद (25 साल), जितेंद्र याव वहीं कुछ घायलों को ग्रामीण भगाकर ले गए है। घटना का पता चलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सीआईएसएफ की मदद से रेस्क्यू मिशन स्टार्ट कर दिया गया है।

 

Related Articles

Back to top button