मनोरंजन

‘द नाइट मैनेजर 2’ का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, इस दिन देगी OTT पर दस्तक…

The Night Manager Part 2 Trailer चर्चित वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ के सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. इसका पहला सीजन बहुत पॉपुलर हुआ था और अब इसके दूसरे सीजन के ट्रेलर को देखकर साफ हो गया है कि शो का नया सीजन और भी बेहतरीन होने वाला है.

 

रिलीज हुआ आदित्य की सीरीज का ट्रेलर

 

ट्रेलर में दिखाया गया है कि शान यानी आदित्य रॉय कपूर, शैली यानी अनिल कपूर की लंका में आग लगाने आ रहे हैं. इस बार शान की पत्नी (शोभिता धूलिपाला) भी शैली से बदला लेने में उसका साथ देंगी. इस वेब सीरीज का ट्रेलर अनिल कपूर संग दूसरे स्टार्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘शैली की लंका जलाने के लिए, शान है तैयार. यह सीरीज 30 जून से हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.’

द नाइट मैनेजर 2 का निर्देशन प्रियंका घोष और संदीप मोदी ने किया है. यह सीरीज जॉन ले कार्रे के हॉलीवुड शो द नाइट मैनेजर का हिंदी रीमेक है. सीरीज में अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर के अलावा शोभिता धूलापाला, तिलोत्तमा शोम, सास्वता चटर्जी, और रवि बहल भी हैं.

The Night Manager Part 2 Trailerवेब सीरीज द नाइट मैनेजर का पहला सीजन काफी सफल रहा था. अब दर्शकों को इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है. आदित्य रॉय कपूर इस सीरीज को दर्शकों से मिल रहे रिस्पांस से बेहद खुश हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि शो का सीजन 2 और भी रोमांचक होने वाला है. इसमें आपको काफी टविस्ट एंड टर्न देखने को मिलेंगे. इसमें उनका किरदार शान अपनी लाइफ में एक नया चैप्टर शुरू करता दिखेगा.

 

Also Readक्या मोदी सरकार फ्री में बाट रही है लैपटॉप? यहाँ जानिए सच 

 

Related Articles

Back to top button