Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG News: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 4 नक्सली हुए घायल…

CG News सुकमा (छत्तीसगढ़), एजेंसी। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार को सुरक्षाकर्मियों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में कम से कम चार नक्सली घायल हो गए। हालांकि, इस दौरान उनके साथी घायलों को साथ लेकर फरार गए।

सुकमा के रेगडगट्टा गांव के पास हुई मुठभेड़

सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि मुठभेड़ आज सुबह अर्राबोर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेगडगट्टा गांव के पास उस समय हुई, जब पुलिस की जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।

 

जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों को लगी गोली

पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने कहा कि माराईगुडा और रेगडगट्टा गांव में माओवादियों की कोंटा एरिया कमेटी से जुड़े नक्सली कमांडर मंगडू और उनकी टीम की मौजूदगी के बारे में उन्हें जानकारी मिली थी, जिसके बाद उन्होंने ऑपरेशन शुरू किया। उन्होंने कहा कि नक्सलियों ने गश्त कर रही टीम पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में कुछ नक्सली घायल हो गए है।

 

Allso read अगर आप मोटापे से परेशान है तो आप इन आसान तरीके से अपना मोटापा काम कर सकते है

 

तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

CG Newsइसके अलावा नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में आज तीन नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया है।

 

 

Related Articles

Back to top button