रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)
नगर निगम आयुक्त ने हटवाया ओवरब्रिज के नीचे कब्जा,कब्जा करने वाले हो जाएं सावधान

RGHNEWS रायगढ़ जिला कलेक्टर के निर्देशन में नगर निगम आयुक्त ने आज पूरी टीम के साथ कब्जा धारियों के स्थानों में निरीक्षण किये जिन्हें बीते दिन अल्टीमेटम दिया गया था सख्ती के साथ कब्जा हटाया गया।कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशन में नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे ने निरीक्षण दौरान सख्त कार्यवाही की । ओवर ब्रिज के नीचे कब्जाधारियों को कब्जा हटाने के लिये अल्टीमेटम दिया गया था, ब्रिज के दूसरे छोर जूटमिल एरिया में भी अवैध रूप से बैठे ब्यवसायियो ने समझाइस के बाद भी आज पुनः दुकान ठेले गुमटी खोल कर बैठ गए थे आयुक्त ने निगम टीम के साथ कड़ी कार्यवाही करते हुए सभी कब्जाधारियों को हटाया और ठेले गुमटी नही हटाने पर जप्ती कर उठवाया जाएगा कहा।आज के कार्यवाही में सहा स्वास्थ्य अधिकारी भूपेश सिंह,स्वास्थ्य निरीक्षक राजू पांडेय,एवम निगम की टीम शामिल रहे।