"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – EPFO निधि आपके निकट कार्यक्रम का 29 मई को शिविर.....प्रमुख उद्देश्य सदस्यों/ नियोक्ताओं के मध्य संवाद स्थापित करना
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

EPFO निधि आपके निकट कार्यक्रम का 29 मई को शिविर…..प्रमुख उद्देश्य सदस्यों/ नियोक्ताओं के मध्य संवाद स्थापित करना

CG News रायपुर -वगठित जिले के सारंगढ़ में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, मुख्य कार्यालय रायपुर द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार जिला स्तर पर ‘‘निधि आपके निकट 2.0 कार्यक्रम मई माह की 29 तारीख को जिला मुख्यालय के जनपद कार्यालय सारंगढ़ में किया जा रहा है!

 

उक्त शिविरों में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सदस्यों/ अंशदाताओं/ पेंशनरों / नियोक्ताओं से जुड़ी समस्याओं एवं तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी।

शिविर का प्रमुख उद्देश्य सदस्यों/ नियोक्ताओं के मध्य संवाद स्थापित करना तथा उन्हें नवीनतम बदलावों एवं सेवाओं के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध करवाना है।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेगे !

उक्त शिविर में क्षेत्र की संस्थानों के प्रतिनिधियों, पेंशनरों एवं अंशदाता सदस्यों को दावों की ऑनलाईन प्रक्रिया, पेंशन के नवीनतम प्रावधानों के बारे में जानकारी, नियोक्ताओं से जुड़ी समस्याओं की जनसुनवाई की जायेगी तथा मौके पर उनके निदान का प्रयास किया जायेगा

Related Articles

Back to top button