गर्मी  के मौसम में नीबू पानी के जबरजस्त फायदे

गर्मियो में नीबू पानी से बॉडी हाइड्रेडट रहती है जिससे हीट स्टोक का खतरा काम हो जाता है

जो लोग नियमित रूप से नीबू पानी पीते है उनका डाइजेशन दुरस्त रहता है

नीबू पानी पिने से पेट और कमर की चर्बी तेजी से काम होने लगती है

नीबू पानी किडनी के मरीजों के लिए भी बेहद फायदेमंद  माना जाता है

नीबू पानी को गुनगुना कर के पिने से गले की खराबी दूर हो जाती है

कैंसर मरीजों के लिए नीबू पानी फायदेमंद  माना जाता है

नीबू पानी पिने से विटामिन सी मिलता  है जिससे इम्युनिटी बूस्ट होती है

नीबू में मौजूद एंटीऑक्सीडेट  के कारण त्वचा में निखार  आती है

ब्लड  प्रेसर कंट्रोल करने  में नीबू पानी अहम  रोल अदा करता है