Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
देश

खुशखबरी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का रास्ता साफ, अधिकारी ने बताया कब से शुरू होंगे आवेदन

UP Police Bharti: यूपी पुलिस में कांस्टेबल की भर्ती का इंतजार करने वालों के लिए खुशखबरी आ गई है. अगले महीने मतलब जून से यूपी पुलिस में कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. इसलिए जो युवा इस भर्ती के लिए मांगी गई जरूरी पात्रताओं को पूरा करते हों वह इसके लिए आवेदन कर दें. यह एक डायरेक्ट भर्ती होगी.

इस भर्ती के बारे में जानकारी डीजीपी राजकुमार विश्‍वकर्मा ने ट्वीट करके दी है. इस भर्ती प्रक्रिया से स्पोर्ट्स कोटा के तहत 345 पदों पर भर्ती की जानी है. इसके लिए प्रक्रिया जून में शुरू की जाएगी. डीजीपी के मुताबिक इस भर्ती प्रक्रिया से नागरिक पुलिस में कांस्टेबल के 318 पद और विशेष सुरक्षा बल में कांस्टेबल के 27 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस तरह कुल मिलाकर 345 पदों पर भर्ती की जानी है. बता दें कि इससे पहले साल 2022 में 534 पदों पर कुशल खिलाड़ियों के लिए सीधी भर्ती निकाली गई थी. इनमें 335 पुरुष व 199 महिला कुशल खिलाड़ियों का चयन होना था.

स्पोर्ट्स कोटा के तहत कैंडिडेट्स को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इस बात का ध्यान रखें कि स्पोर्ट्स कोटा के तहत आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को संबंधित सर्टिफिकेट भी पेश करने होंगे. कैंडिडेट्स इन पदों के लिए तभी आवेदन करें जब नोटिफिकेशन में मांगी गई पात्रताओं को पूरा करते हों.

read more:मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल रायपुर पुलिस लाईन हेलिपेड से बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट (चकरभाठा), बिलासपुर जिले के लिए रवाना

UP Police में 37000 कांस्टेबल के पदों पर भर्ती का इंतजार

UP Police Bharti :राज्य के लाखों युवाओं को यूपी पुलिस में 37000 कांस्टेबल भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार है. 1 साल पहले 7 जनवरी 2022 को यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से कांस्टेबल और फायरमैन के पदों पर भर्ती निकलने की सूचना जारी की गई थी. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करना चाह रहे लाखों युवा इसके नोटिफिकेशन निकलने के और आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के इंतजार है.

 

Related Articles

Back to top button