रायगढ़

Raigarh News: किरोड़ीमल नगर की बेटी ने नाम की रोशन मेरिट में बनाया चौथा स्थान, अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियों ने दी शुभकामनाएं

 

Raigarh News रायगढ़, 12 मई 2022/छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10 वीं और 12 वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए। जिसमें रायगढ़ के छात्र छात्राओं ने बाजी मारी है और मेरिट में स्थान बनाया है। कक्षा 12 वीं में अभिनव विद्या मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल पुसौर, रायगढ़ की छात्रा कु.विधि भोसले पूरे प्रदेश में अव्वल रही। वे 98.20 प्रतिशत अंकों के साथ स्टेट टॉपर बनीं। इसी तरह आदर्श ग्राम्य भारती हायर सेकेण्डरी स्कूल के कक्षा 10 वीं की परीक्षा में जिंदल आदर्श हायर सेकेण्डरी स्कूल किरोड़ीमल नगर रायगढ़ की छात्रा अदिति भगत 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए पूरे प्रदेश के मेरिट लिस्ट में चौथे स्थान पर रही, इसकी सफलता पर किरोड़ीमल नगर वासियों में खुशी की लहर है साथी आज किरोड़ीमल नगर पंचायत में जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष हरीकिशोर चंद्रा, नगर पंचायत के सीएमओ राम सजीवन सोनवानी एवं जिंदल आदर्श ग्राम भारती का प्रिंसिपल शर्मा जी एवं नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनीष शर्मा एवं विधायक प्रतिनिधि विकास शर्मा सभापति मोहम्मद इकबाल, एवं रामकुमार बरेट, सभी ने मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की

*स्वर्णिम सफलता पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं*

Read more: जेनिफर मिस्त्री की कॉल रिकॉर्डिंग से हड़कंप, TMKOC के अंदर की बात आई सामने

Raigarh News किरोड़ीमल नगर पंचायत के अध्यक्ष हरीकिशोर चंद्रा ने किरोड़ीमल नगर के छात्रों की इस स्वर्णिम सफलता के लिए उन्होंने पूरे किरोड़ीमल नगर वासियों की ओर से बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। हरि किशोर चंद्र ने कहा कि अदिति भगत ने जिले का मान बढ़ाया है।उन्होंने सभी सफल छात्र छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि आपकी सफलता दूसरे छात्रों के प्रेरणा देंगे।

 

 

Related Articles

Back to top button