Raigarh News: घरघोड़ा के उकारीपाली तालाब किनारे खुडखुड़िया जुआ खेला रहे 02 आरोपी गिरफ्तार, जुआरियों पर जुआ प्रतिषेध अधिनियम की कार्यवाही

Raigarh News *रायगढ़* । अवैध शराब, जुआ-सट्टा पर कार्यवाही के क्रम में कल रात्रि थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा के नेतृत्व में ग्राम उकारीपाली तालाब किनारे सार्वजनिक स्थान पर कुछ जुआडियान खुडखुड़िया पट्टी पर जुआ खिलाने की सूचना पर घरघोड़ा पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया । मौक की घेराबंदी में कुछ जुआडियान भाग गये, पुलिस टीम ने मौके पर खेला रहे *आरोपी- अरूण राठिया पिता कुंजराम राठिया उम्र 19 वर्ष और प्रमोद राठिया पिता तेजराम राठिया उम्र 28 वर्ष दोनों निवासी ग्राम बरपाली थाना घरघोडा जिला रायगढ़* को हिरासत में लिया गया जिनके कब्जे से 06 नग खुडखुडिया गोटी खुडखुडिया पट्टी एक बांस के टोकरी एवं नगदी रकम 2350 रूपये जप्त कर थाने लाया गया ।
Raigarh News आरोपियों पर थाना घरघोड़ा में छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 20222 की धारा 6 के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार बाद रिमांड पर भेजा गया है । जुआ रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा, प्रधान आरक्षक राजेश उरांव, आरक्षक दीपक भगत, खगेश्वर सिंह सिदार, रामेश्वर सिंह, सुमित उरांव शामिल थे ।



