देश

सड़क किनारे खून से लथपथ मिली युवती की लाश, इलाके में फैली सनसनी..

CG News चिल्फी पुलिस थाना के लीलजपुर गांव में सड़क किनारे एक युवती की खून से सनी लाश मिली है. प्रेम संबंध के चलते युवती पर हमले की आशंका जताई जा रह है. वहीं एक युवती घायल बताई जा रही है. मृतिका के शरीर पर चोट के कई गंभीर निशान हैं. वहीं घायल युवती के हांथ और सिर में धारदार हथियार से हमले के निशान हैं.

CG Newsमृतिका की पहचान लेखनी टोंडे और घायल युवती की पहचान लीलजपुर निवासी नंदनी जांगड़े के रूप में हुई है. सूचना पर 108 की मदद से घायल युवती को अस्पताल लाया गया. घायल युवती को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

 

 

Also read मध्य प्रदेश में मौसम ने फिर ली करवट, 15 मई के बाद पडेगी झुलसा देने वाली गर्मी

Related Articles

Back to top button