बड़ा हादसा; यात्रियों से भरी बस पुल से गिरी, 70 से 80 लोग थे सवार…

MP मध्य प्रदेश के खरगौन में बड़ा हादसा हुआ है. दसंगा में पुल से एक बस नीचे गिर गई. बस में करीब 70-80 यात्री सवार थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है. घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल है. अभी तक हादसे में किसी के मौत की सूचना नहीं है. वहीं, सूचना मिलते ही खरगोन विधायक रवि जोशी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
MPबता दें कि बड़ी संख्या में बस में सवार लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है। इसी के साथ ही बताया जा रहा है कि लगभग 20 से अधिक मौतें हो सकती हैं। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जिसके बाद थाना उन पुलिस भी मौके पर पहुंची है। फिलहाल, ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस जवान घायलों की मदद करने में लगे हुए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद विधायक रवि जोशी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
Also read रेल हादसा: मालगाड़ी के इंजन से टकराया ट्रैक्टर, मची अफरातफरी ..



