जल्द मार्केट में आने वाला है Oppo का ये किफायती फोन

OPPO F23 Pro full specification: ओप्पो भारत में F सीरीज़ का एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम OPPO F23 Pro 5G है। यह फोन भारत में 15 मई 2023 को लॉन्च की जाएगी। इस फोन की कीमत लगभग 25,000 रुपये या 26,000 रुपये है, जो एक मध्यम रेंज स्मार्टफोन के रूप में मानी जा सकती है।
OPPO F23 Pro 5G स्पेसिफिकेशन
– 6.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले
– मध्यम स्पीड गति वाला 5G सपोर्ट वाला मीडियाटेक डाइमेंशन 800U प्रोसेसर
– 8GB रैम और 128GB स्टोरेज
क्वाड रियर कैमरा सेटअप (64 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल) और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा
– OPPO F23 Pro full specification:क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर
– इलेक्ट्रिक वायरलेस चार्जिंग के साथ 4,500 एमएएच बैटरी
– एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ओप्पो की अपनी कस्टम स्किन
ट्वीट कर दी ये जानकारी
OPPO F23 Pro full specification:ओप्पो एफ23 प्रो 5जी के लॉन्च के संबंध में टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि इस फोन को अगले महीने यानी मई 2023 में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। वहीं, पिछले साल सितंबर में ओप्पो ने F सीरीज का एक स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसका नाम OPPO F21s Pro था। यह फोन मध्यम श्रृंखला का था और उसमें 5G सपोर्ट नहीं था। इसके अलावा, इस फोन का 4G वर्जन भी उपलब्ध था जिसका नाम OPPO F21s था।



