धर्म

पैसों की कमी से जूझ रहे हैं आप? तो जल्द करें ये उपाय

Dhan pane ke upay : अक्सर देखा जाता है बचत के लिए तमाम जतन करने के बावजूद पैसे बचते ही नहीं हैं। तो कभी अचानक से धन आगमन ही बंद हो जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है और आप इसे लेकर टेंशन में हैं। तो परेशान न हों यहां बताये गए इन उपायों को अपना लें। मान्‍यता है क‍ि अगर इन्‍हें पूरे व‍िश्‍वास और आस्‍था से किया जाए तो जीवन में धन की बार‍िश हो सकती है।

हानि होने से रोकेगा ये उपाय

ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार, अगर आपको व्‍यवसाय में लगातार हान‍ि का सामना करना पड़ रहा हो तो आपको यह खास उपाय करना चाह‍िए। इसके ल‍िए क‍िसी भी गुरुवार को एक नार‍ियल लें और उसे सवा मीटर पीले रंग के वस्‍त्र में लपेट दें। इसके बाद सवा पाव लड्डू और एक जोड़ा जनेऊ लेकर उसे व‍िष्‍णुजी के चरणों में अर्पित कर दें। मन ही मन प्रार्थना करें क‍ि वह आपकी धन संबंधी समस्‍याएं दूर करें। मान्‍यता है क‍ि 7 गुरुवार न‍ियम‍ित रूप से ऐसा करने से श्रीहर‍ि की कृपा से अपार धन की प्राप्ति होती है।

इस उपाय से रुकेगा धन

अगर आपकी तमाम कोश‍िशों के बावजूद भी जीवन में धन नहीं रुकता हो। तो मंगलवार को एक नार‍ियल लें और उसपर चमेली के तेल में रोली म‍िलाकर स्‍वास्तिक का च‍िह्न बना दें। इसके बाद उस नार‍ियल को हनुमानजी के चरणों में रख दें। इसके साथ ही प्रार्थना करें क‍ि वह आपकी धन संबंधी समस्‍याएं दूर कर दें। मान्‍यता है क‍ि ऐसा 5 मंगलवार तक करने से बजरंगबली की कृपा से धन संबंधी सभी द‍िक्‍कतें दूर हो जाती हैं।

Read more: Raigarh News: गौमूत्र खरीदी में रायगढ़ पूरे प्रदेश में टॉप पर, 4 गौठानों में 14 हजार लीटर गोमूत्र की हुई खरीदी…

बढ़ जाएंगे आय के स्रोत

Dhan pane ke upay ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार, अगर धन आगमन के सभी स्रोत बंद हो जाएं। या फ‍िर बचत के सारे प्रयास व्‍यर्थ हो जाते हों तो इसके ल‍िए घर में एक उपाय करें। इसके ल‍िए सबसे पहले तो नार‍ियल का बुरादा लें और नार‍ियल पानी म‍िलाकर उसे सुखा लें। इसके बाद उसे चार पुड़‍ियों में रखें और एक-एक पुड़‍िया घर के चारो कोनों में रख दें। इसके बाद तीन और पुड़‍िया बनाएं। इसमें से एक घर की छत पर, एक पीपल की जड़ में और एक अपनी जेब में रख लें। मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से आय के स्रोत बढ़ते हैं और जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती।

 

Related Articles

Back to top button