छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में आज होगी बारिश, गिर सकता है वज्रपात…

CG News छत्तीसगढ़ में फिर से मौसम का मिजाज बदल सकता है। बंगाल की खाड़ी से प्रचुर मात्रा में नमी आ रही है। जिसकी वजह से छग के विभिन्न स्थानों में आज बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों में आज गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई गई है। बारिश के अलावा एक-दो स्थानों पर तेज हवा और वज्रपात की भी संभावना है। मौसम जानकारों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण प्रदेश में बारिश का माहौल बन रहा है। प्रदेश में किसी भी वक्त बारिश हो सकती है। जिसकी वजह से तापमान में गिरावट हो सकती है।

 

Also read एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी!

 

 

CG NewsIMD, के अनुसार छत्तीसगढ़ के अलावा दिल्ली में आज आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं। 26 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 22 और अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वहीं, कल से अगले तीन दिन तक बारिश होने के आसार भी हैं। मौसम विभाग की मानें तो, अगले 1 हफ्ते तक बारिश और गरज हो सकती है।

Related Articles

Back to top button