रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: संकुल केंद्र डोंगीतराई के सभी प्राथमिक शालाओं में हुआ अँगना में शिक्षा मेला एवं पढ़ई तिहार कार्यक्रम का आयोजन

Raigarh News *रायगढ़, 25 अप्रैल 2023/ जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.बाखला एवं जिला मिशन समन्वयक रायगढ़ श्री नरेंद्र चौधरी के मार्गदर्शन में विकास खण्ड रायगढ़ अंतर्गत संकुल केंद्र-डोंगीतराई में बहुप्रतीक्षित स्क्रोच अवॉर्ड से सम्मानित अंगना में शिक्षा कार्यक्रम 3.0 अंतर्गत मेला एवं पढई तिहार का आयोजन किया गया। आज संकुल डोंगीतराई के सभी प्राथमिक विद्यालयों में अँगना मा शिक्षा कार्यक्रम अंतर्गत पढ़ाई तिहार मेले का सफल आयोजन हुआ। जहाँ बहुत अधिक संख्या में माताएं एएमसी, एसएमसी सदस्य शामिल हुये। सबकी अच्छी सहभागिता से कार्यक्रम सुव्यवस्थित हुआ। जहाँ सभी स्कूल अपने निकटतम आंगनबाड़ी केंद्र से समन्वय स्थापित कर पालकों और माताओं की उपस्थिति में एक अच्छा कार्यक्रम आयोजित किये। कार्यक्रम में सम्मानित हुई स्मार्ट माताओं ने कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित करने के लिए धन्यवाद किया और इस दिशा में आगे भी अच्छा करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्रधान पाठक श्री नेतराम राठिया मा.शा.डोंगाढ़केल ने पढ़ाई तिहार पर स्वरचित छत्तीसगढ़ी गीत प्रस्तुत किया।

Related Articles

Back to top button