रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

NR Ispat ने दी अस्पताल की सौगात, क्षेत्र में अस्पताल खुलने से ग्रामीणों में खुशी की लहर, कल होगा शुभारंभ, NR Group सराहनीय कार्य

NR Ispat रायगढ़,14 अप्रैल 2023। सामाजिक सेवा एवं जनहित के कार्यों में सदैव, छत्तीसगढ़ का प्रतिष्ठित उद्योग समूह एनआर ग्रुप तराईमाल-गेरवानी औद्योगिक क्षेत्र में रहने वाले हजारों ग्रामीणों को कल एक सर्व सुविधा युक्त अस्पताल की सौगात देने जा रही है। क्षेत्र में अस्पताल खुलने से अनेक गांव के ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। उर्दना से लेकर तराईमाल, गेरवानी और पूंजीपथरा क्षेत्र में उद्योगों की भरमार होने के कारण 24 घंटे यहां वाहनों की आवाजाही रहती है। सड़क दुर्घटना जैसे इस रूट पर आम हो गयी है।

 

समय पर ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधा भी नहीं मिल पाती थी। यदि मेडिकल इमरजेंसी होती है तो ग्रामीणों को शहर के अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ता था। कई तरह के डेली रूटीन चेकअप और बीमारियों के इलाज हेतु शहरी अस्पतालों पर ग्रामीण निर्भर रहते थे। तराईमाल क्षेत्र के ग्रामीणों को हो रही असुविधाओं को देखकर उन्हें चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से एनआर ग्रुप उन्हें एक अस्पताल (ट्रामा सेंटर) की सौगात देने जा रही है जिसका शुभारंभ एनआर ग्रुप के प्रमुख बाबूजी श्री नंदकिशोर अग्रवाल के कर कमलों से होगा।

 

एनआर ग्रुप के डायरेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि “एनआर ग्रुप द्वारा ग्राम तराईमाल में जनहित कार्य के अन्तर्गत हॉस्पिटल का निर्माण कार्य करवाया गया है जिसका विधिवत शुभारंभ कल 15 अप्रैल 2023 को प्रातः 10:30 बजे हमारे पूज्य बाबूजी श्री नंदकिशोर अग्रवाल जी के कर कमलों से होना है, साथ ही रोटरी क्लब (Rotary Club) रायगढ़ एवं आईएमए (IMA) के साथ मिलकर वृहद मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया है।”

 

 

Also read 1 मई से महंगी हो जाएंगी टाटा की गाड़ियां, इतनी बढ़ेगी कीमत…

 

 

NR Ispatविदित हो कि एनआर ग्रुप के डायरेक्टर संजय अग्रवाल ने पिछले वर्ष अशर्फी देवी चिकित्सालय के जीर्णोद्घार के लिए लाखों की राशि व्यय की है। इसके अलावा हादसों में घायलों के इलाज के लिए ट्रामा सेंटर निर्माण के लिए बड़ी राशि प्रदान की है। संजय अग्रवाल अग्रोहाधाम के ट्रस्टी भी है। संजय इसके पूर्व स्पंज आयरन एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे हैं। उनका कार्यकाल आम जनता और उद्योग के मध्य बढ़ती खाई को पाटने में मददगार साबित हुआ था। संजय अग्रवाल कोमल हृदय के उद्योग पति माने जाते हैं। एनआर ग्रुप द्वारा तराईमाल में नवनिर्मित ट्रामा सेंटर कल जब समाज को समर्पित होगा तो इसका प्रत्यक्ष लाभ अनेक गांव के हजारों लोगों को मिलेगा जो आने वाले समय जिले के चिकित्सा जगत में मील का पत्थर साबित होगा। अस्पताल शुभारंभ को लेकर ग्रामीणों में काफी खुशी देखी जा रही है।

Related Articles

Back to top button