देश

PVC प्लास्टिक के गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां मौजूद….

Delhi दिल्ली के टिकरी पीवीसी बाजार में शुक्रवार देर रात एक प्लास्टिक के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक है कि उसकी चमक कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रही है. हादसा की सूचना मिलते ही आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में एक दिन पहले भीषण आग लग गई थी. दमकल की 16 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग को काबू में किया था. यह आग सोनिया गाधी कैंप के एक लकड़ी के गोदाम में लगी थी. यहां भी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था.

वही अग्निशमन विभाग के मंडल अधिकारी सतपाल भारद्वाज ने बताया था, “हमें रात करीब 9:38 बजे एक कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि लकड़ी की दुकान में आग लग गई है और यह समालखा कापसहेड़ा इलाके में सोनिया गांधी का कैंप है. आग बुझाने के लिए 16 दमकल गाड़ियां को भेजा गया है. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.”

 

Also read UPSC ने 146 पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन…

 

 

Related Articles

Back to top button