Raigarh News: जेसीबी का बकेट लगने से गुस्साए लोगों ने किया पथराव…

Raigarh News रायगढ़, 7 अप्रैल। शहर के बोईरदादर रोड किनारे अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले लगभग 15 लोगों को हटाने के दूसरे रोज जेसीबी से नाली सफाई के दौरान जमकर हंगामा हुआ। दरअसल, जेसीबी का बकेट एक दुकानदार को लगते ही आसपास के लोगों ने गाली-धमकी देते हुए पथराव कर दिया। ऐसे में जेसीबी चालक को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी।
चक्रधर नगर स्थित स्टेडियम रोड से बोईरदादर तक सड़क किनारे बैठकर सब्जी और अन्य फुटकर दुकानें लगाने वालों को निगम प्रशासन मोदीनगर में बने पौनी पसरा में भेजना चाहती है, मगर दुकानदार तैयार नहीं थे। यही वजह रही कि तहसीलदार लोमस मिरी, निगम के अतिक्रमण हटाओ दल प्रमुख सूरज देवांगन और पुलिस की मौजूदगी में टीम ने 10 सब्जी दुकानें तथा अन्य ठेले समेत तकरीबन 15 दुकानों को खाली कराने की कार्रवाई की थी। हालांकि, कुछ दुकानदारों ने विरोध भी किया मगर प्रशासन की सख्ती के आगे उनकी एक न चली।
इसी क्रम में बेजाकब्जा मुक्त हुए स्थल की साफ सफाई के लिए शुक्रवार सुबह निगम कर्मचारी जेसीबी लेकर बोईरदादर रोड गए तो पाया कि महीनों से नाली सफाई नहीं होने से मलबा जाम पड़ा था। ऐसे में जेसीबी वाहन के बकेट से नाली में जाम पड़े बदबूदार कचरों को किनारे किया जा रहा था, तभी वहां खड़े एक शख्स से वह टकरा गया। फिर क्या, अतिक्रमणित दुकानों से बेदखल हुए लोगों का गुस्सा इस कदर फूटा कि वे आक्रामक हो गए आए जेसीबी चालक पर भड़कने लगे। दुकानदारों का आरोप था कि उनकी दुकान हटाकर खाली हुए जमीन पर जानबूझकर बदबूदार मलबे को डंप किया जा रहा है, ताकि वे दुबारा दुकान न लगा सके।
Also read Raigarh News: क्लोरोफॉर्म स्प्रे कर चोरों ने राशन दुकानदार के घर से उड़ाया 4 लाख का माल…
Raigarh News जेसीबी चालक ने सफाई देनी चाही तो बौराए लोगों ने गाली-धमकी देते हुए वहां पड़े ईंट-पत्थरों को उठाया और उस पर फेंकते हुए अपनी भड़ास उतारने लगे। अचानक हुए पथराव से जेसीबी चालक घबरा गया और अपनी जान बचाने के लिए भागने लगा, लेकिन कतिपय दुकानदार थे जो उसे बख्शना नहीं चाहते थे। वहीं, मौके की नजाकत को देख जागरूक लोगों ने सहमे जेसीबी चालक को बचाते हुए आक्रोशित दुकानदारों को शांत कराया, तब कहीं जाकर नाली सफाई कार्य आगे बढ़ा।



