रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: जूटमिल पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब : नेतनागर मौधाभांठा रोड किनारे 20 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

Raigarh News *रायगढ़* । थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक राम किंकर यादव के नेतृत्व में कल शाम जुटमिल पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर नेतनागर मौधाभांठा रोड किनारे नाकेबंदी कर नहर की ओर से कांवर में दो प्लास्टिक डिब्बा में अवैध महुआ शराब लाते एक व्यक्ति को पकड़ा गया है, पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम बिरंची मिर्धा पिता नुरपो मिर्धा उम्र 40 वर्ष निवासी नेतनागर मौधाभाठा थाना जूटमिल रायगढ का बताया जिसके कब्जे से दो नग 15 लिटर क्षमता वाली प्लास्टिक के जरकीन में भरा हुआ हाथ भट्ठी का बना महुआ शराब करीब 20 लीटर कीमती करीब 2,000/- रूपये का जप्त किया गया है । आरोपी बिरंची मिर्धा पर थाना जूटमिल में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है । शराब रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक राम किंकर यादव के साथ थाना जूटमिल के प्रधान आरक्षक खीरेन्द्र जलतारे, आरक्षक जितेश्वर चौहान और गणेश सिंह पैंकरा शामिल थे । नो पदस्थ थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक रामकिंकर यादव द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर अवैध शराब पर कार्यवाही के लिए मुखबिरों के साथ अपने स्टाफ प्रत्येक बीट पर सक्रिय किए गए हैं और सूचनाओं पर कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button